विज्ञापन

जंगल में Zebra के जन्म का दुर्लभ नज़ारा, सफारी टूरिस्ट ने कैमरे में कैद किया अद्भुत पल, वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में एक दुर्लभ दृश्य तब सामने आया जब एक सफारी टूरिस्ट ने ज़ेब्रा के बच्चे के जन्म को लाइव रिकॉर्ड किया. यह अविश्वसनीय वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जंगल में Zebra के जन्म का दुर्लभ नज़ारा, सफारी टूरिस्ट ने कैमरे में कैद किया अद्भुत पल, वीडियो हुआ वायरल
सफारी पार्क में घूम रहे थे टूरिस्ट, एक नजारा देख बनाने लगे वीडियो, थोड़ी देर बाद झूम उठे सब

Zebra Giving Birth Video: जंगल में वन्यजीवों को उनके प्राकृतिक परिवेश में देखना एक अनूठा अनुभव होता है, लेकिन जब किसी जीव के जन्म का क्षण कैमरे में कैद हो जाए, तो यह नजारा और भी खास बन जाता है. ऐसा ही एक दुर्लभ दृश्य हाल ही में सामने आया जब एक सफारी टूरिस्ट ने ज़ेब्रा के बच्चे के जन्म को लाइव रिकॉर्ड किया. यह अविश्वसनीय वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे देखकर लोग दंग रह गए हैं.  

ये भी पढ़ें:- पीलीभीत टाइगर रिजर्व में दौड़ते बाघ की अद्भुत तस्वीर वायरल, कुदरत की खूबसूरती देख...

कैसे हुआ यह अनोखा नज़ारा कैमरे में कैद? (safari tourists record video)

यह वीडियो अफ्रीका के एक सफारी पार्क का बताया जा रहा है, जहां पर्यटक वन्यजीवों को नज़दीक से देखने पहुंचे थे, तभी उनकी नजर एक गर्भवती ज़ेब्रा पर पड़ी, जो प्रसव पीड़ा में थी. कुछ ही पलों बाद ज़ेब्रा के बच्चे ने इस दुनिया में कदम रखा और यह पूरा दृश्य सफारी टूरिस्ट के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि ज़ेब्रा बच्चे को जन्म देते ही तुरंत उसे साफ कर देती है और कुछ ही मिनटों में वह छोटा ज़ेब्रा अपने पैरों पर खड़ा हो जाता है. यह दृश्य वन्यजीव प्रेमियों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है.  

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो (incredible wildlife video)

यह वीडियो सामने आते ही तेजी से वायरल हो गया. लोग इसे देखकर आश्चर्यचकित हैं और प्रकृति की इस खूबसूरत दृश्य की सराहना कर रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे लेकर प्रतिक्रियाएं दीं हैं. एक यूजर ने लिखा, यह दृश्य देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए. प्रकृति कितनी सुंदर है. दूसरे ने कहा, ऐसे दुर्लभ पलों को कैमरे में कैद करना सौभाग्य की बात है.  

ये भी पढ़ें:- धूप सेंकते भारी-भरकम कछुए को निवाला बनाती दिखी 7 साल की बाघिन

वन्यजीवों के संरक्षण का संदेश (zebra birth video)

इस वीडियो के माध्यम से समझा जा सकता है कि, वन्यजीवों का संरक्षण कितना महत्वपूर्ण है. सफारी और नेशनल पार्क्स में इन जीवों को उनके प्राकृतिक वातावरण में सुरक्षित रखने के प्रयास किए जा रहे हैं. वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, ज़ेब्रा का जन्म खुले जंगल में कम ही देखने को मिलता है, क्योंकि वे आमतौर पर ऐसी जगहों पर बच्चे जन्म देते हैं जहां उन्हें शिकारियों से खतरा न हो. ज़ेब्रा के जन्म का यह दुर्लभ दृश्य प्रकृति की खूबसूरती और शक्ति का एक जीता-जागता उदाहरण है. यह वीडियो न केवल एक अविस्मरणीय सफारी अनुभव को दिखाता है, बल्कि हमें वन्यजीवों के संरक्षण का महत्व भी समझाता है.

ये भी देखें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: