विज्ञापन

इस महिला फॉरेस्ट ऑफिसर ने पकड़ा था 18 फुट लंबा कोबरा सांप, सचिन तेंदुलकर ने किया सलाम, तारीफ में कही ये बात

वीडियो वायरल होने के बाद महिला ऑफिसर की हिम्मत की दाद दी जा रही है और उनके इस जज्बे को सलाम किया जा रहा है. अब तारीफ करने वालों में एक बड़ा नाम टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम भी जुड़ गया है.

इस महिला फॉरेस्ट ऑफिसर ने पकड़ा था 18 फुट लंबा कोबरा सांप, सचिन तेंदुलकर ने किया सलाम, तारीफ में कही ये बात
सचिन तेंदुलकर ने की सांप पकड़ने वाली महिला ऑफिसर की तारीफ

केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में महिला वन अधिकारी जीएस रोशनी का वो वीडियो सोशल मीडिया पर अभी तक वायरल हो रहा है, जिसमें वह बड़ी आसानी से एक जंगली सांप कोबरा का रेस्क्यू करती दिख रही हैं. पेप्पारा क्षेत्र की इस घटना में महिला फॉरेस्ट ऑफिसर ने बड़े किंग कोबरा सांप को पकड़ा था. वीडियो वायरल होने के बाद महिला ऑफिसर की हिम्मत की दाद दी जा रही है और उनके इस जज्बे को सलाम किया जा रहा है. अब तारीफ करने वालों में एक बड़ा नाम टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम भी जुड़ गया है. 'गॉड ऑफ क्रिकेट' सचिन ने अपने एक्स हैंडल पर इस वीडियो को शेयर कर उनके लिए तालियां बजाई हैं.

सचिन तेंदुलकर ने क्या कहा? (Sachin Tendulkar Praises Roshni)

सचिन तेंदुलकर ने राजन मेढेकर नामक शख्स का पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'सुंदर, साहसी, निडर ऑफिसर रोशनी के काम में यह सब शामिल है'. बता दें, सचिन कभी इस तरह के तारीफ वाले पोस्ट में पीछे नहीं रहते हैं. वह समाज से जुड़े ऐसे साहसिक कार्य करने वालो के लिए तारीफ में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. बात करें, जीएस रोशनी की तो वह एक बीट फॉरेस्ट ऑफिसर हैं और उन्होंने हाल ही में 17 से 18 फुट लंबे कोबरा को चुटकियों में पकड़ा है, जिसका वजन तकरीबन 20 किलो है. वायरल वीडियो में आप रोशनी की हिम्मत और साहस को साफ-साफ देख सकते हैं.

चुटकियों में पकड़ा सांप ( Forest Officer Roshni Viral Video)

यह पहली बार नहीं है, जब रोशनी ने इस तरह का कारनामा किया है. इससे पहले भी रोशनी ने कई बार सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है. जानकर हैरानी होगी कि रोशनी अपने करियर में अब तक 1000 से ज्यादा सांपों का रेस्क्यू कर चुकी हैं. बस इस बार इस विशाल कोबरा के रेस्क्यू का वीडियो (King Cobra Rescue Video) क्या वायरल हुआ, वह लोगों की नजरों में बहादुर महिला ऑफिसर कहलाने लगीं. सोशल मीडिया पर लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं और उन्हे एक साहसी व निडर महिला ऑफिसर बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नंगे हाथों से विशालकाय किंग कोबरा को पकड़कर खड़ा हो गया शख्स, सांप का आकार देख चौंक गए लोग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com