पाकिस्तान (Pakistan) में कायदे आजम ट्रॉफी (Quaid-e-Azam Trophy) में दक्षिणी पंजाब और बलोचिस्तान (Southern Punjab Vs Baluchistan) के बीच मुकाबला खेला गया. मैच में बलोचिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही. दक्षिणी पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 256 रन बनाए. जवाब में बलोचिस्तान 164 रन ही बना सका. उसकी तरफ से अयाज तसावर (Ayaz Tasawar) ने 76 रन की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन जाहिद महमूद (Zahid Mahmood) की जादुई गेंद पर वो बोल्ड हो गए. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनका विकेट का वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
बलोचिस्तान 9 विकेट खोकर 164 रन बना चुका था. आखिरी विकेट लेने के लिए जाहिद महमूद गेंदबाजी करने आए. उन्होंने अयाज को स्पिन गेंद डाली. उन्होंने बाहर निकलती गेंद पर बॉल डालने की कोशिश की, लेकिन बॉल सीधे अंदर चली गई और सीधे स्टम्प्स में घुस गई. खुद को आउट होते देख अयाज हैरान रह गए. इसी के साथ बलोचिस्तान 164 पर ही ऑलआउट हो गया.
देखें Video:
OUT! Ayaz Tasawar has been clean bowled by Zahid Mahmood, Brings to end a wonderful knock from the left-hander. Gone for 76.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 9, 2020
Balochistan 164-10
Watchhttps://t.co/zROB6udO6I#SPvBAL | #QeA20 | #HarHaalMainCricket pic.twitter.com/sK3BHtId1u
बता दें, जाहिद महमूद ने 4 ओवर में 6 रन देते हुए एक विकेट लिया. उनकी तरफ से आमेर यमीन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए और मोहम्मद इलियास ने 2 विकेट लिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं