
कमोड के अंदर बैठा अजगर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कमोड के अंदर तीन फीट लंबा अजगर बैठा था
अजगर देखते ही बच्चा बुरी तरह घबरा गया और कांपने लगा
जानवर विशेषज्ञों की मदद से अजगर को बाहर निकाला गया
पढ़ें: महिला के गले से लिपटकर सांप चबा रहा था नाक
यह मामला पिछले बुधवार का है. बच्चे की मां लॉरा कोवेल ने डेली मेल बताया कि घटना के बाद से उनका बेटा सदमे में है. उन्होंने यह भी बताया कि टॉयलेट पिछले कई दिनों से ब्लॉक था लेकिन उन्हें इसकी वजह समझ नहीं आ रही थी. जब टॉयलेट में अजगर होने की बात चली तब जानवर विशेषज्ञों को बुलाया गया जिन्होंने सफलतापूर्वक सांप को बाहर निकाल लिया.
पढ़ें: जब पोटेटो चिप केन से निकला किंग कोबरा
कोवेल के मुताबिक, 'मेरा बेटा बुरी तरह से घबरा गया था. वो कांप रहा था और मुझे अंदाज़ा हो गया था कि कुछ तो गड़बड़ है. लेकिन इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि टॉयलेट के अंदर सांप भी हो सकता है. मैंने झाड़ू की मदद से कमोड के ढक्कन को उठाया तभी उसने अपना सिर ऊपर उठाया और थोड़ी देर में उसकी जीभ भी दिखने लगी.'
सांप को निकालने वाले बचाव दल का कहना है कि अजगर जरूर किसी पड़ोस के परिवार का पालतू रहा होगा जो घर से बाहर निकलने की जुगत में कोवेल के बाथरूम में आकर फंस गया. कोवेल का कहना है कि वो इस वाकए से इस तरह डर गईं थीं कि कई दिनों तक उन्होंने कमोड के ढक्कन को भारी चीज़ों से दबाकर रखा.