
मैडम तुसाद म्युजियम में सचिन तेंदुलकर का मोम का पुतला.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
म्युजियम को तैयार करने में दो साल का वक़्त लगा
प्रत्येक पुतले को बनाने में चार से पांच माह का समय लगा
टिकट वयस्कों के लिए 960 और बच्चों के लिए 760 रुपये
अगर आपको अपने पसंदीदा सुपरस्टार से मिलना है लेकिन मिलने का कोई रास्ता नहीं तो पहली दिसंबर से दिल्ली में खुल रहे मैडम तुसाद के म्युजियम जाकर सुपरस्टार न सही उसके पुतले के साथ सेल्फी ले सकते हैं. मधुबाला और सचिन तेंदुलकर से लेकर लेडी गागा तक सबके पुतले यहां मौजूद हैं. प्रधानमंत्री मोदी के पुतले के लिए मैडम तुसाद के लोग लगभग छह बार प्रधानमंत्री मोदी से मिले. हर पुतले को बनाने के लिए चार से पांच महीने का समय लगा.
यह भी पढ़ें : अमिताभ-शाहरुख के बाद मैडम तुसाद के बॉलीवुड ब्रिगेड में शामिल होंगी मधुबाला
म्युजियम को तैयार करने में दो साल का वक़्त लगा. लंदन के करीब 20 आर्टिस्ट हर पुतले के लिए काम कर रहे थे. मशहूर शख़्सियतों जैसे महात्मा गांधी, राज कपूर, मधुबाला के पुतलों को बनाने के लिए उनके पुराने कपड़ों को मापा गया. पुरानी तस्वीरों के अलावा परिवार वालों की मदद ली गई. अमिताभ बच्चन, आशा भोंसले और रितिक रोशन जैसे सुपरस्टार्स ने अपने पुतले के लिए अपने कपड़े भी दिए. बाकियों के कपड़े उनके डिज़ाइनरों से बात करके तैयार किए गए.
VIDEO : 50 शख्सियतों के पुतले
पूरे म्युज़ियम को फिल्म, संगीत, खेल, इतिहास और उत्सव नाम के पांच भागों में बांटा गया है. यह म्युज़ियम सुबह 10:00 से लेकर शाम 7:30 बजे तक खुला रहेगा. आनलाइन टिकट बुकिंग पर 100 रुपये की छूट भी दी जाएगी. हालांकि टिकट के दाम लोगों को ज्यादा लग रहे हैं. सवाल तो ये भी उठ रहे हैं कि ये म्युज़ियम सिर्फ़ उच्च आय वर्ग के लोगों के लिए बनाया गया है क्योंकि आम आदमी के लिए 960 रुपये खर्च करना थोड़ा कठिन है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं