क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का आज से आगाज (2019 ICC Cricket World Cup Begins) होने जा रहा है. गूगल ने अनोखे तरह से वर्ल्ड कप पर डूडल (2019 ICC Cricket World Cup Google Doodle) बनाया है. इसी बीच मोम के पुतले तैयार करने के लिये मशहूर मैडम तुसाद (Madame Tussauds) ने आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup) से पहले भारतीय कप्तान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के मोम के पुतले (Virat Kohli Wax Statue) का यहां लार्ड्स में अनावरण किया. वर्ल्ड कप में विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए ये सबसे बड़ा सम्मान है.
जिस पंडित ने कराई थी शादी, उसी के साथ फरार हो गई दुल्हन, साथ ले गई Gold और पैसे
विश्व के चोटी के बल्लेबाज का मोम का पुतला (Virat Kohli Wax Statue) गुरुवार से लेकर 15 जुलाई तक मैडम तुसाद में प्रदर्शित किया जाएगा. मैडम तुसाद लंदन के महाप्रबंधक स्टीव डेविस ने कहा, 'अगले कुछ सप्ताह तक देश भर में क्रिकेट का बुखार हावी रहेगा इसलिए हमारे पड़ोसी लार्ड्स की मदद से विराट कोहली के पुतले का अनावरण करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता था.'
#JCBkikhudai के बाद छाई Dhoni Ki Dhulai, शतक जड़ा तो लोगों ने यूं किए ट्वीट
उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि क्रिकेट प्रशंसक न कवेल अपने नायक को पिच पर खेलते हुए देखकर उसका लुत्फ उठाएंगे बल्कि यहां मैडम तुसाद में उनके साथ क्रीज भी संभालेंगे.' ऐतिहासिक लार्ड्स में पहली बार प्रदर्शित किया गया पुतला भारत की आधिकारिक पोशाक में है.
पुतले में जो जूते और दस्ताने पहनाये गये हैं. इन्हें खुद कोहली ने मुहैया कराया था. गुरुवार के बाद कोहली मैडम तुसाद में उसैन बोल्ट, सर मो फराह और साथी भारतीय क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर के साथ विराजमान रहेंगे.
(इनपुट-भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं