विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2021

‘नीरज’ नाम के सभी लोगों को मिल रहा मुफ्त पेट्रोल, नीरज चोपड़ा की जीत की खुशी में पेट्रोल पंप ने दिया ये खास ऑफर

पेट्रोल पंप के मालिक ने कहा, कि इस ऑफर के जरिए वह उस एथलीट की जीत की खुशी मनाना चाहते हैं, जिसने भारत का नाम रौशन किया.

‘नीरज’ नाम के सभी लोगों को मिल रहा मुफ्त पेट्रोल, नीरज चोपड़ा की जीत की खुशी में पेट्रोल पंप ने दिया ये खास ऑफर
‘नीरज’ नाम के सभी लोगों को मिल रहा मुफ्त पेट्रोल

गुजरात (Gujarat) के भरूच में नीरज (Neeraj) नाम के लोगों के लिए एक स्थानीय पेट्रोल पंप (Petrol Pump) ने खास ऑफर दिया है, पेट्रोल पंप के मालिक ने हाल ही में हुए टोक्यो ओलंपिक (Tokya Olympic) में भाला फेंकने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीत का जश्न मनाने के लिए नीरज नाम के लोगों को ₹ 501 का मुफ्त पेट्रोल (Free Petrol) देने की घोषणा की थी.

नेतरंग शहर में एसपी पेट्रोलियम के मालिक अयूब पठान ने एएनआई को बताया, कि सभी "नीरज" नाम के लोगों को 501 रुपये का मुफ्त पेट्रोल दिया जाएगा, जो वैध पहचान आईडी पेश करने के बाद पेट्रोल ले सकते हैं.

हालांकि, यह ऑफर सोमवार शाम तक ही वैध था.

अयूब पठान ने कहा, कि इस ऑफर के जरिए वह उस एथलीट की जीत की खुशी मनाना चाहते हैं, जिसने भारत का नाम रौशन किया.

पेट्रोल पंप के मालिक ने कहा, "टोक्यो खेलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने के लिए, हमने नीरज नाम के लोगों के लिए एक योजना शुरू की थी. पेट्रोल 501 रुपये में मुफ्त दिया जा रहा है, जब लोग अपने साथ एक आईडी प्रूफ लेकर आएंगे. यह हमारे लिए एक बहुत गर्व का क्षण है, जब उन्होंने पदक जीता. हमने रविवार को इस दो दिवसीय योजना की शुरुआत की."

पठान ने कहा, कि अब तक 30 लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है.

योजना के एक लाभार्थी ने कहा, "पहले मुझे लगा कि यह एक फर्जी है, लेकिन पंप पर पहुंचने पर पता चला कि यह वास्तव में सच है."

नीरज चोपड़ा द्वारा शनिवार को जीते गए गोल्ड ने भारत को ओलंपिक खेलों में ट्रैक और फील्ड में अपना पहला स्वर्ण दर्ज करने में सक्षम बनाया

भारत ने कुल सात पदकों के साथ ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
फ्लाइट में क्यों हमेशा बाई तरफ से होती है बोर्डिंग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह?
‘नीरज’ नाम के सभी लोगों को मिल रहा मुफ्त पेट्रोल, नीरज चोपड़ा की जीत की खुशी में पेट्रोल पंप ने दिया ये खास ऑफर
थिएटर में स्त्री 2 मूवी देखने गए थे, जैसे ही बजा 'आयी नई' गाना, दोस्तों ने मिलकर किया ऐसा कारनामा, Video वायरल हो गया
Next Article
थिएटर में स्त्री 2 मूवी देखने गए थे, जैसे ही बजा 'आयी नई' गाना, दोस्तों ने मिलकर किया ऐसा कारनामा, Video वायरल हो गया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com