विज्ञापन

सारे काम धंधे बंद करा देंगे तेरे...GK में जिम मालिक की हत्या के बाद अब गैंगस्टर रोहित गोदारा ने कारोबारी से मांगी रंगदारी

कारोबारी ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है. पुलिस फिलहाल इस फोन कॉल और ऑडियो की जांच में लगी है. फोन कहां से किया गया है इसका भी पता लगाया जा रहा है. आपको बता दें कि रोहित गोदारा का नाम जीके में हुई हत्या में भी आ रहा है.

सारे काम धंधे बंद करा देंगे तेरे...GK में जिम मालिक की हत्या के बाद अब गैंगस्टर रोहित गोदारा ने कारोबारी से मांगी रंगदारी
दिल्ली के कारोबारी को रोहित गोदारा ने दी धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
नई दिल्ली:

लॉरेंस बिश्नोई के करीबी कहे जाने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा ने दिल्ली के एक कारोबारी से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. रोहित गोदारा का एक ऑडियो भी अब सामने आया है. इस ऑडियो में रोहित गोदारा कोराबारी से कह रहा है कि सोच ले, ध्यान नहीं रखा तो सारे काम धंधे खत्म करवा देंगे तेरे. खत्म हो जाएंगे ठीक है. पीड़ित ने इस मामले में की जानकारी पुलिस को दे दी है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत लेने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. 

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस कारोबारी को रोहित गोदारा ने कॉल किया था, उनका बेटा दुबई में एक नामी बुकी है. इस फोन कॉल पर रोहित गोदारा ने कारोबारी से आगे कहा कि अगर इस बार तेरा रिप्लाई नहीं आया तो कोई दिक्कत नहीं है. दो दिन में रिप्लाई कर देना नहीं तो तैयार रहना. फिर तेरे को यहीं बताएंगे कौन हैं हम कौन नहीं. रोहित ने फोन करने के बाद कारोबारी को एक ऑडियो भी भेजा है. 

अमेरिका में है रोहित गोदारा

बताया जाता है कि रोहित गोदारा लॉरेंश बिश्नोई का खास है और इन दिनों अपने गैंग को अमेरिका से रहकर ही चला रहा है. पीड़ित कारोबारी के अनुसार रोहित गोदारा ने पहले उसे फोन किया था उसके बाद उसने उसे एक ऑडियो भी भेजा है. ऑडियो में जिस शख्स की आवाज है वो खुदको रोहित गोदारा बता रहा है. 

पुलिस की जांच में पता चला रोहित गोदारा ने ही किया था फोन

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि कारोबीरा के पास जिस शख्स का फोन आया था और जो शख्स उसे ऑडियो में धमका रहा है वो रोहित गोदारा ही है. पुलिस के अनुसार आवाज मैच करने पर पता चला है कि ये आवाज रोहित गोदारा की ही है.

GK में जिम मालिक की हत्या में भी आया है रोहित गोदारा का नाम 

बीते दिनों दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की अभी तक की जांच में पता चला है कि इस हत्या में भी रोहित गोदारा का गिरोह  शामिल हो सकता है. हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद ये साफ हो पाएगा कि इस हत्या में और कौन-कौन से गिरोह शामिल रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com