विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2025

ट्रेन की चेयर कार के लगेज रैक पर लेटा नज़र आया यात्री, वायरल फोटो के लोगों ने लिए मज़े, बोले- आखिर वहां पहुंचा कैसे?

रेडिट के 'r/IndianRailways' कम्युनिटी पर शेयर की गई इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक शख्स लगेज कंपार्टमेंट में आराम से लेटा हुआ है, उसके हाथ में फ़ोन है और उसके बगल में दूसरे यात्रियों के बैग रखे हैं.

ट्रेन की चेयर कार के लगेज रैक पर लेटा नज़र आया यात्री, वायरल फोटो के लोगों ने लिए मज़े, बोले- आखिर वहां पहुंचा कैसे?
ट्रेन की चेयर कार के लगेज रैक पर लेटा नज़र आया यात्री

भारतीय रेलवे के एक यात्री की चेयर कार ट्रेन के लगेज रैक पर लेटे हुए एक तस्वीर वायरल हो गई है, जिसने सोशल मीडिया यूज़र्स को लोटपोट कर दिया है. रेडिट के 'r/IndianRailways' कम्युनिटी पर शेयर की गई इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक शख्स लगेज कंपार्टमेंट में आराम से लेटा हुआ है, उसके हाथ में फ़ोन है और उसके बगल में दूसरे यात्रियों के बैग रखे हैं.

इस पोस्ट के साथ मज़ेदार कैप्शन में लिखा है, "भाई को थोड़ा हिचकिचाना चाहिए, भाई इतना हताश था कि वह सचमुच चेयर कार के लगेज कंपार्टमेंट में लेट गया." देखने से साफ पता लग रहा है कि यह तस्वीर ट्रेन में सवार किसी अन्य यात्री ने खींची होगी.

Bro needs to hesitate
byu/AGuywithBigMouth inindianrailways

सोशल मीडिया यूज़र्स ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में मज़ेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी है. एक यूज़र ने मज़ाक में कहा, "वह सामान नहीं उठा रहा है! वह खुद सामान है!" जबकि दूसरे ने कहा, "वह किसी का सामान होगा शायद." एक यूज़र ने मज़ाक में कहा, "सबसे ऊपर की तरफ़," तो एक और ने कहा, "वह खुद को सामान समझता है." एक ने लिखा, "भावनात्मक बोझ."

एक यूज़र ने पूछा, "वह वहां कैसे पहुंचा? और वह नीचे कैसे उतरेगा?" एक और यूज़र ने कहा, "मैं बस यह जानना चाहता हूं कि वह वहां कैसे चढ़ा." एक यूजर ने ट्रेनों की भीड़भाड़ पर कमेंट करते हुए कहा, "यहां एक आम भारतीय को सामान समझा जाता है. देखिए हमारी ट्रेनें कितनी भरी होती हैं, खासकर यूपी और बिहार रूट पर. कोई भी समझदार इंसान ऐसे सफ़र नहीं करता."

ये भी पढ़ें: लबूब डॉल बनीं भाभी ! साड़ी-जूलरी में दिखा देसी अंदाज़, वायरल पोस्ट पर बोला यूजर- मेरी एक्स की याद दिला दी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com