विज्ञापन

महिला टीचर का अजीबोगरीब फरमान, बाथरूम ना जाने पर छात्रों को दे रही हैं एक्स्ट्रा मार्क्स, भड़के पेरेंट्स बोले- एक्शन लो इनके खिलाफ

एक स्कूल में महिला टीचर छात्रों को हर सप्ताह बाथरूम पास देती है और कहती है कि अगर इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे तो वह उन्हें एक्स्ट्रा मार्क्स देगी. इस पर अब छात्रों के पेरेंट्स भड़क उठे हैं.

महिला टीचर का अजीबोगरीब फरमान, बाथरूम ना जाने पर छात्रों को दे रही हैं एक्स्ट्रा मार्क्स, भड़के पेरेंट्स बोले- एक्शन लो इनके खिलाफ
महिला टीचर की बाथरूम पॉलिसी पर भड़के लोग

Bathroom Policy in School : एग्जाम में फेल होने और कम मार्क्स आने का डर हर छात्र में होता है, इसलिए वो अच्छे नंबर लाने के लिए दिन-रात पढ़ाई करते हैं, लेकिन कैलिफोर्निया के एक स्कूल से ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जो किसी को भी अचंभित कर सकता है. दरअसल, एक महिला टीचर ने अपना तुगलकी फरमान जारी कर क्लास में ऐलान किया है कि अगर कोई भी छात्र क्लास के दौरान बाथरूम नहीं जाएगा, तो वो उसे एक्स्ट्रा मार्क्स देगीं. यही नहीं इसके साथ ही टीचर ने बच्चों को बाथरूम पास भी जारी किए हैं. जब इस बारे में छात्रों के पेरेंट्स को पता चला तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताई (Bathroom Policy in School) और इनमें से एक पेरेंट्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिया. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं और साथ ही इस टीचर के खिलाफ एक्शन लेने की बात कर रहे हैं.

टीचर की बाथरूम पॉलिसी (Bathroom Policy in School)

यह मामला उस वक्त सामने आया, जब एक छात्रा की मां ने अपने एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर इस बारे में एक पोस्ट किया. छात्रा की मां ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'मेरी बेटी की गणित की टीचर का रूल है कि हर वीक बच्चों को एक बाथरूस पास मिलता है, अगर वो इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उन्हें परीक्षा में एक्स्ट्रा मार्क्स मिलते हैं, मैं इस पर गुस्सा हूं, लेकिन मेरी बेटी पागल है, इसलिए मैंने टीचर और प्रिंसिपल को एक ई-मेल भेजा है, क्या मैं गलत हूं?. यह पोस्ट बीते 5 सितंबर को शेयर किया गया था, जिस पर अब तक 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इस पोस्ट पर टीचर के खिलाफ लोगों का गुस्सा निकल रहा है और वो इस टीचर के खिलाफ बगावत पर उतर आए हैं.

यहां देखें पोस्ट

बाथरूम पॉलिसी पर भड़के पेरेंट्स  (Parents furious on Bathroom Policy)

टीचर की इस हरकत पर कईयों का कहना है कि, इससे बच्चों की हेल्थ पर सबसे बुरा प्रभाव पडे़गा. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'पूरी क्लास के लिए यह सब कंट्रोल करना इतना आसान नहीं है और यह उनकी सेहत से बड़ा खिलवाड़ है'. ऐसी ही समस्या का एक्सपीरियंस ले चुकी एक छात्रा की मां ने लिखा है, 'मेरी बेटी ने 30 मिनट तक यूरिन रोक कर रखा था, यह रूल बंद होना चाहिए'. इस पोस्ट पर कई पेरेंट्स ने इस रूल के प्रति अपना गुस्सा व्यक्त कर आपत्ति जताई है और बच्चों की मेडिकल कंडीशन का हवाला भी दिया है. कईयों ने लिखा है कि स्कूल प्रशासन को इस टीचर के खिलाफ कडे़ से कड़ा एक्शन लेना चाहिए और इस रूल पर तुरंत रोक लगानी चाहिए. 

ये भी देखें:-सिर पर पानी भरा मटका रख कर किया बवाल डांस 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
पुष्पराज और स्पाइडरमैन ने नवरात्रि सेलिब्रेशन में मिलकर किया ऐसा गरबा, देख लोगों ने ली जीभर कर मौज, बोले- अभी मजा आएगा ना भिडू
महिला टीचर का अजीबोगरीब फरमान, बाथरूम ना जाने पर छात्रों को दे रही हैं एक्स्ट्रा मार्क्स, भड़के पेरेंट्स बोले- एक्शन लो इनके खिलाफ
ऊंचाई में माउंट एवरेस्ट को टक्कर देता है ये चिम्बोराजो माउंट, जानें कहां है स्थित, हर साल पहुंचते हैं 500 से ज्यादा पर्वतारोही
Next Article
ऊंचाई में माउंट एवरेस्ट को टक्कर देता है ये चिम्बोराजो माउंट, जानें कहां है स्थित, हर साल पहुंचते हैं 500 से ज्यादा पर्वतारोही
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com