बर्कशायर के लैम्बॉर्न इलाके में रहने वाले एक शख्स एड पोनवेल ने एक खास अंडा खरीदा. अंडे की खास बात ये थी कि वो अंडाकार न होकर गोल शेप में था. अंडे के इस दिलचस्प शेप को देखते हुए एड पोनवेल ने उसे खरीद लिया, लेकिन उसके लिए उन्होंने भारी कीमत अदा की. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, एड पोनवेल ने इस अंडे के लिए 150 पाउंड दिए. हालांकि, उस वक्त वो शराब के नशे में थे. इस महंगे अंडे को बाद में उन्होंने इयुवेंटस फाउंडशन को दान भी कर दिया. ऐसा अजीबोगरीब दान देखकर फाउंडेशन के सदस्य भी हैरान थे, लेकिन नीलामी में जब ये अंडा बिका तो सब हैरान रह गए. गोल शेप की वजह से इसे 'वन इन अ बिलियन एग' कहा गया.
चैरिटी में मिली इतनी रकम
इयुवेंटस फाउंडेशन की रोज रैप ने इस बारे में लोकल न्यूज़ से बात की और कहा वो ये अंडा बेचकर काफी खुश हैं. इस अंडे को बेचकर इतना अमाउंट मिला है, जिससे युवाओं की मदद करना आसान हो गया है. यह अंडा चैरिटी में नीलामी के लिए रखा गया था. साथ कई और चीजें भी रखी गई थीं. उन सभी चीजों की नीलामी से फाउंडेशन ने 5,000 पाउंड जुटाए. रोज रैप ने बताया कि यह अमाउंट 13 से 25 साल के उन युवाओं की मेंटल हेल्थ संबंधी प्रॉब्लम्स को दूर करने में मदद करेगा, जो हेल्प मिलने का वेट कर रहे हैं.
गजब:- मछली TEA के बाद अब सेब और अंडे की चाय ने उबाला पब्लिक का गुस्सा, कहा- जनता माफ नहीं करेगी
क्या है 'वन-इन-अ-बिलियन'
इस गोल अंडे को वन इन अ बिलियन कहा जा रहा है, वो इसलिए कि इसका शेप एकदम गोल है. इस अंडे को पहले एक महिला ने स्कॉटलैंड के लोकल सुपरमार्केट से खरीदा था. ये अंडा 15 अंडों के एक डिब्बे में मौजूद था, जिसे उसने एड को बेच दिया था. इससे पहले गोल अंडा साल 2015 की नीलामी में देखा गया था. जो 480 पाउंड में ऑन लाइन उपलब्ध था. उस समय भी अंडे की बिक्री से मिली राशि चैरिटी में दी गई थी.
ये भी देखें:- सोते समय निगल लिया नकली दांतों का सेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं