विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2025

इस नागिन डांस के जहरीले वर्जन ने मचाया तहलका, यूजर्स बोले- पूरा परिवार ही गजब का टोपीबाज

हाल ही में नागिन डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग खूब मौज ले रहे हैं और कह रहे हैं..डांस ऐसा करो कि चार लोग बोले कि भैया फंक्शन में तो माहौल उन्होंने बनाया था.

इस नागिन डांस के जहरीले वर्जन ने मचाया तहलका, यूजर्स बोले- पूरा परिवार ही गजब का टोपीबाज
नागिन धुन सुनते ही फर्श पर लौट गया लड़का, बीच से नागिन बन फैल गई मौसी जी, देख लोगों ने पीट लिया माथा

Shocking Nagin Dance Ka Video: नागिन डांस....भारत के दिल में बसता है, फिर चाहे गांव हो या शहर हर जगह DJ वाला नागिन धुन बजाकर लोगों को मदहोश होने पर मजबूर कर ही देता है. यही नहीं पार्टी फंक्शन में ऐसे कुछ चुनिंदा लोग भी होते हैं, जो नागिन धुन सुनते ही खुद को इच्छाधारी नाग-नागिन समझकर ऐसे बलखाते हैं कि, देखने वाले भी कंफ्यूज हो जाएं. हाल ही में एक ऐसा ही नाग नागिन डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग खूब मौज ले रहे हैं और कह रहे हैं....डांस ऐसा करो कि चार लोग बोले कि भैया फंक्शन में तो माहौल उन्होंने बनाया था. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @ankit_gujjar_5800 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 

ये भी पढ़ें:- दोस्तों की बजाई बीन पर नागिन से बलखाए अंकल, VIDEO देख यूजर्स ने दिए कमाल...

यहां देखें वीडियो  

ये भी पढ़ें:- लड़के ने नागिन धुन तो अंकल ने चोली के पीछे पर मटकाई ऐसी कमर, वीडियो देख बोले लोग..

सोशल मीडिया पर लोगों ने ली मौज (Desi Family Nagin Dance Video)

वायरल वीडियो में खुद को नाग मानकर एक लड़का ऐसे बलखा रहा है जैसे उसे काबू करने के लिए सच में कोई सपेरा ही पहुंचेगा. लड़के और आंटी का ये कारनामा देखकर वहां मौजूद लोगों का भी हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया. किसी रिश्तेदार ने वीडियो बनाया, तो किसी ने जमकर ठहाके लगाए. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी सोच में भी पड़ गए हैं कि, आखिर कौन हैं ये लोग और कहां से आते हैं?

ये भी पढ़ें:- काली नागिन बनने बावड़ी..गाने पर बलखाते हुए नाग को चूमने लगी महिला, वीडियो देख लोग बोले

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है यह अनोखा नागिन डांस, जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं. यूजर्स इसे अब तक का सबसे अलग और मजेदार वर्जन बता रहे हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं. वीडियो पर लाखों व्यूज और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं. कुछ लोगों को यह डांस इतना मजेदार लगा कि उन्होंने इसे बार-बार देखने की ठानी. वहीं, कुछ यूजर्स ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस डांस को देखने के बाद हमें भी नागिन बनना सीख लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- श्रीदेवी के गाने पर नागिन सी बलखाई 'भाभी जी', फर्श पर लेट लेटकर किया जबरदस्त डांस

पूरा परिवार बना नागिन, लोगों ने कहा- 'गजब टोपीबाज' (Funny Dance video)

सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए ट्रेंड वायरल होते रहते हैं, लेकिन जब बात नागिन डांस की आती है, तो यूजर्स को कुछ अनोखा देखने को जरूर मिलता है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक ऐसा नागिन डांस वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. यह सिर्फ एक लड़के का नहीं, बल्कि पूरे परिवार का डांस है और उनका अंदाज इतना अनोखा है कि लोग हंसी रोक नहीं पा रहे.

​​​​ये भी पढ़ें:-महिलाओं ने नागिन डांस से महफिल में उड़ा दिया गर्दा, देख हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरा परिवार नागिन डांस करने में लगा हुआ है. हर कोई अलग-अलग अंदाज में नागिन स्टाइल में झूमता नजर आ रहा है. कुछ लोग फर्श पर लोटते दिख रहे हैं, तो कुछ हवा में नागिन मूव्स कर रहे हैं. इस अनोखे अंदाज ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, इंस्टाग्राम यूजर्स के रिएक्शंस की बाढ़ आ गई. किसी ने इसे सदी का सबसे मजेदार नागिन डांस कहा, तो किसी ने मजाकिया अंदाज में लिखा, पूरा परिवार ही गजब टोपीबाज है. कुछ यूजर्स ने तो इस पर मीम भी बना दिए. 

ये भी देखें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com