सड़क पर दोपहिया वाहन चालकों को अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाना जरूरी है. कई लोग हेलमेट नहीं लगाते हैं और इसी वजह से सरकार को हर साल हेलमेट के लिए कई तरह के जागरूकता अभियान चलाने से लेकर एडवर्टाइजमेंट करने पड़ते हैं. नागालैंड के हाजिरजवाब मंत्री कहे जाने वाले तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने हाल ही में एक मजाकिया पोस्ट से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. तेमजेन अलॉन्ग अपने मजाकिया स्वभाव और हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं और इसी वजह से वो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय रहते हैं. ऐसे में हेलमेट को लेकर उनका पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
यहां देखें पोस्ट
The man, not the Harley ????@AlongImna pic.twitter.com/1Zl0KQQRWA
— Rock Lungleng Naga (@rocklungleng) May 20, 2023
स्टाइल तो ठीक है, लेकिन हेलमेट जरूर लगाने का
तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो एक शख्स के साथ बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं. फोटो तो अच्छी है, लेकिन इसमें तेमजेन अलॉन्ग ने हेलमेट नहीं पहना है और यही फोटो का मुद्दा है. अलॉन्ग ने कैप्शन में लिखा है, 'लोग कहेंगे Helmet क्यों नहीं? भाई साहब, pose देने के लिए style चाहिए! P.S: Helmet के बिना सफर नहीं करने का!'. स्टाइल के लिए तेमजेन अलॉन्ग ने कुछ देर के लिए हेलमेट नहीं लगाया, लेकिन वो लोगों को ये बताना नहीं भूले कि, हेलमेट लगाना जरूरी है. आपको बता दें कि, 41 साल के तेमजेन इम्ना अलॉन्ग नागालैंड के उच्च शिक्षा मंत्री के साथ-साथ जनजातीय मामलों के मंत्री भी हैं.
तेमजेन अलॉन्ग की हर एक पोस्ट होती है शानदार
अलॉन्ग की इस पोस्ट पर काफी लाइक्स आ रहे हैं. इसे 10 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और करीब 6 सौ से ज्यादा लोग पोस्ट को रीट्वीट कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'गुड पोज.' वहीं एक यूजर ने लिखा है, 'इस फोटो को हार्ले डेविडसन के पेज पर होना चाहिए.' तेमजेन इम्ना अलॉन्ग अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर केवल मजाकिया और अनोखी पोस्ट ही नहीं करते. उनकी काफी सारी पोस्ट उनके राज्य की सुंदरता, हरियाली और अनोखेपन की गवाह बनती हैं. उनकी पोस्ट जीवन की कई सलाहों पर आधारित होती हैं. इन पोस्ट पर जमकर लाइक्स आते हैं और शायद यही उनकी सफलता का राज है कि, वो राजनीति के साथ-साथ सोशल मीडिया के पटल पर भी राज करते हैं.
ये भी देखें- शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान शहर में किए गए स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं