Myanmar में हर साल बैलून फेस्टिवल होता है. जोर-शोर से यहां ये फेस्टिवल मनाया जाता है. Taunggyi शहर में बैलून फेस्टिवल चल रहा था. जहां हजारों लोग जमा हुए थे. इस फेस्टिवल के दौरान ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को सन्न कर दिया. बैलून फेस्टिवल में हॉट एयर बैलून उड़ाया जाता है. इस साल इस फेस्टिवल में बड़ा हादसा हो गया. आतिशबाजी के साथ बैलून को हवा में भेजा गया. नीचे लोग जश्न मना रहे थे और ऊपर बैलून से आतिशबाजी हो रही थीं. उसी वक्त बैलून फट गया और तेजी से नीचे की तरफ आया और जमीन पर ही आतिशबाजियां होने लगीं.
रेस के दौरान हवा में उड़ते हुए कार टकरा गई बस से, अंदर बैठी लड़की के साथ हुआ ऐसा, देखें खतरनाक VIDEO
बैलून को नीचे आता देख भगदड़ मच गई और आतिशबाजी से कई लोग घायल हो गए. 14 नवंबर को ये हादसा हुआ. बैलून के अंदर करीब 50 किलो बारूद था. जिससे आतिशबाजी होनी थी. वो आतिशबाजी जमीन पर ही हुईं और वहीं सारे पटाखे छूट गए. गुब्बारा दूर जाने से ही पहले फट गया और वहीं आकर गिर गया.
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने मारे एक-दूसरे को तानें, दोस्त से बोले- क्यों कर रहा है शादी, देखें VIDEO
देखें VIDEO:
खबरों के मुताबिक, गुब्बारा को बांधने वाली रस्सियां खुल गई थीं. जिसके कारण गुब्बारा नीचे गिर गया. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एक व्यक्ति का शरीर भी जल गया है. जो दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं वो अब ठीक हैं. उस हादसे में कुछ लोगों को चोटें भी आई थीं. जो अब बिलकुल ठीक हैं. आयोजकों के मुताबिक, इस फेस्टिवल में इस बार जरूरत से ज्यादा लोग आ गए थे. जिससे अफरा-तफरी भी मच गई.
रेस के दौरान हवा में उड़ते हुए कार टकरा गई बस से, अंदर बैठी लड़की के साथ हुआ ऐसा, देखें खतरनाक VIDEO
बैलून को नीचे आता देख भगदड़ मच गई और आतिशबाजी से कई लोग घायल हो गए. 14 नवंबर को ये हादसा हुआ. बैलून के अंदर करीब 50 किलो बारूद था. जिससे आतिशबाजी होनी थी. वो आतिशबाजी जमीन पर ही हुईं और वहीं सारे पटाखे छूट गए. गुब्बारा दूर जाने से ही पहले फट गया और वहीं आकर गिर गया.
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने मारे एक-दूसरे को तानें, दोस्त से बोले- क्यों कर रहा है शादी, देखें VIDEO
देखें VIDEO:
Hot Air Balloon With Fireworks Explode Above Crowd at Festival in Myanmar pic.twitter.com/L0iHZZGc0K
— (((Dr Zircon))) (@Dr_Zircon) November 19, 2018
खबरों के मुताबिक, गुब्बारा को बांधने वाली रस्सियां खुल गई थीं. जिसके कारण गुब्बारा नीचे गिर गया. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एक व्यक्ति का शरीर भी जल गया है. जो दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं वो अब ठीक हैं. उस हादसे में कुछ लोगों को चोटें भी आई थीं. जो अब बिलकुल ठीक हैं. आयोजकों के मुताबिक, इस फेस्टिवल में इस बार जरूरत से ज्यादा लोग आ गए थे. जिससे अफरा-तफरी भी मच गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं