नई दिल्ली:
शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए, यह सलाह हमें चाहने वाला हर शख्स देता है... लेकिन सच्चाई यह है कि इसके बावजूद सड़कों पर नशे की वजह से हज़ारों की तादाद में लोगों की मौत होती है... अब मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एक नया तरीका ईजाद किया है, जो झकझोरकर रख देता है, और शराब पीकर गाड़ी नहीं तलाने को लेकर बहुत कड़ा संदेश पहुंचाता है...
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने अप्रैल के अंत में एक वीडियो फिल्म यूट्यूब पर अपलोड की, जिसका शीर्षक 'गिल्ट' (अपराधबोध) है... यह वीडियो एक व्यक्ति के अफसोस का एहसास होने की कहानी है...
वीडियो की शुरुआत एक ऐसे घर से होती है, जहां एक जवान व्यक्ति की मौत हो गई है, और उसकी शवयात्रा शुरू होने को है... उसकी विधवा पत्नी ज़ार-ज़ार रो रही है, और आसपास के सभी लोगों की आंखें भी पूरी तरह नम हैं... तभी वहां पहुंचता है एक और शख्स, जो मर चुके युवक का बॉस है, और काफी उदास लग रहा है...
इसके बाद बॉस को एक चेहरा नज़र आता है, जिसे देखकर वह काफी घबरा जाता है, और कहानी फ्लैशबैक में चली जाती है... अब फ्लैशबैक में बॉस अपने जन्मदिन का जश्न अपने साथ काम करने वाले लोगों के बीच मना रहा है, जहां शराब भी पी जा रही है... दावत में आए अपने एक जूनियर को शराब पीने के लिए उकसाते हुए बॉस बहुत खुश नज़र आ रहा है...
बस, वीडियो फिर उस व्यक्ति के घर पर पहुंच जाता है, जिसकी मौत हुई है... बॉस वहां एक कोने में दुबककर रोने लगता है, और बाहर निकल जाता है... लेकिन बाहर निकलते ही उसे वही चेहरा फिर नज़र आता है, अपनी कार के पास खड़ी हुआ... दरअसल यह चेहरा उसी लड़के का है, जिसकी शवयात्रा में शामिल होने बॉस पहुंचा है... यानी, वह भूत है...
यह भूत अपने बॉस को बहुत गुस्से में घूर-घूरकर देख रहा है, और बॉस को फिर दावत की बातें याद आती हैं... फिर दिखाई देता है, भूत की कनपटी से बहता खून, और बॉस सड़क पर घुटनों के बल बैठकर माफी मांगता रह जाता है... उसे एहसास हो रहा है कि अपनी दावत में शराब पिलाने के बाद उस साथी को गाड़ी चलाकर घर जाने देने की वजह से उसकी मौत के लिए वही ज़िम्मेदार है, और यही वह 'गिल्ट' है, जिसे मुंबई ट्रैफिक पुलिस महसूस करवाना चाहती है...
वीडियो के अंत में मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने यही संदेश भी दिया है... 'ज़िम्मेदार दोस्त बनिए, पार्टी के बाद कैब का इंतज़ाम कीजिए'...
आइए, रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो आप भी देखिए...
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने अप्रैल के अंत में एक वीडियो फिल्म यूट्यूब पर अपलोड की, जिसका शीर्षक 'गिल्ट' (अपराधबोध) है... यह वीडियो एक व्यक्ति के अफसोस का एहसास होने की कहानी है...
वीडियो की शुरुआत एक ऐसे घर से होती है, जहां एक जवान व्यक्ति की मौत हो गई है, और उसकी शवयात्रा शुरू होने को है... उसकी विधवा पत्नी ज़ार-ज़ार रो रही है, और आसपास के सभी लोगों की आंखें भी पूरी तरह नम हैं... तभी वहां पहुंचता है एक और शख्स, जो मर चुके युवक का बॉस है, और काफी उदास लग रहा है...
इसके बाद बॉस को एक चेहरा नज़र आता है, जिसे देखकर वह काफी घबरा जाता है, और कहानी फ्लैशबैक में चली जाती है... अब फ्लैशबैक में बॉस अपने जन्मदिन का जश्न अपने साथ काम करने वाले लोगों के बीच मना रहा है, जहां शराब भी पी जा रही है... दावत में आए अपने एक जूनियर को शराब पीने के लिए उकसाते हुए बॉस बहुत खुश नज़र आ रहा है...
बस, वीडियो फिर उस व्यक्ति के घर पर पहुंच जाता है, जिसकी मौत हुई है... बॉस वहां एक कोने में दुबककर रोने लगता है, और बाहर निकल जाता है... लेकिन बाहर निकलते ही उसे वही चेहरा फिर नज़र आता है, अपनी कार के पास खड़ी हुआ... दरअसल यह चेहरा उसी लड़के का है, जिसकी शवयात्रा में शामिल होने बॉस पहुंचा है... यानी, वह भूत है...
यह भूत अपने बॉस को बहुत गुस्से में घूर-घूरकर देख रहा है, और बॉस को फिर दावत की बातें याद आती हैं... फिर दिखाई देता है, भूत की कनपटी से बहता खून, और बॉस सड़क पर घुटनों के बल बैठकर माफी मांगता रह जाता है... उसे एहसास हो रहा है कि अपनी दावत में शराब पिलाने के बाद उस साथी को गाड़ी चलाकर घर जाने देने की वजह से उसकी मौत के लिए वही ज़िम्मेदार है, और यही वह 'गिल्ट' है, जिसे मुंबई ट्रैफिक पुलिस महसूस करवाना चाहती है...
वीडियो के अंत में मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने यही संदेश भी दिया है... 'ज़िम्मेदार दोस्त बनिए, पार्टी के बाद कैब का इंतज़ाम कीजिए'...
आइए, रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो आप भी देखिए...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, मुंबई ट्रैफिक पुलिस, यूट्यूब वीडियो, गिल्ट वीडियो, Don't Drink And Drive, Mumbai Traffic Police, YouTube Video, Guilt Video