Mumbai Local Viral Video: अच्छी लाइफस्टाइल, मॉडर्न सुविधाएं, डिजिटल कनेक्टिविटी ऑटोमेटिक ट्रांसपोर्टेशन और बेहतर टेक्नोलॉजी पर आधारित सुविधाओं की चाहत रखने वाली दुनिया की आबादी जितनी तेजी से बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से लोगों की लाइफस्टाइल भी बदलती जा रही है. भागदौड़ भरी इस जिंदगी की आज कई तरह की तस्वीरें सामने आती रहती हैं, जो कई बार हैरान कर देती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसी ही भागदौड़ भरी जिंदगी को बयां करता एक वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जो कि मुंबई की लोकल ट्रेन से जुड़ा है. वीडियो में वक्त की मार और धक्का-मुक्की के बीच एक शख्स की जद्दोजहद साफ नजर आ रही है.
मुंबई लोकल ट्रेन का हाल
वायरल हो रहा यह वीडियो मुंबई की लोकल ट्रेन का बताया जा रहा है, जिसमें लोकल ट्रेन में सफर कर रहा एक शख्स मुश्किलों का सामना करता नजर आ रहा है. अक्सर ऐसे वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें मुंबई लोकल ट्रेन का ऐसा हाल देखने को मिलता रहता है, जिसे देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. वीडियो की शुरुआत में लोकल ट्रेन में बेहद भीड़ के बीच धक्का-मुक्की होती नजर आ रही है, जिसके बीच में से निकल पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लग रहा है. वीडियो में एक शख्स ट्रेन में से निकलने की कोशिश करता नजर आता है, लेकिन अगले ही पल धक्कामुक्की होने लगती है और वो खुद पैनिक हो जाता है.
यहां देखें वीडियो
Spirit of Mumbai Kinda Kalesh pic.twitter.com/Y0D8Fzq17M
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 5, 2024
'ये तो रोज का क्लेश है'
इस बीच शख्स जमीन पर गिर जाता है, लेकिन लोग हैं कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहे, बल्कि खुद लोकल में चढ़ने में व्यस्त नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 11 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 9 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'मुंबई लोकल का हमेशा ऐसा ही हाल होता है और सिर्फ मुंबई में रहने वाले ही इसमें सफर आराम से कर सकते हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'नीचे उतरते हुए ये गुस्सा दूसरे पैसेंजर पर निकाल रहा है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'भीड़ वाकई क्रूर होती है.' चौथे यूजर ने लिखा, 'ये क्लेश तो रोज का है.' पांचवे यूजर ने लिखा, 'यह तो हर दिन की कहानी है. ये मुंबई का स्पिरिट नहीं, बल्कि पापी पेट का सवाल है वाला सीन है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं