रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को सच्चा कर्मयोगी और भारत का लौह पुरुष बताया. बता दें, भारत का लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को कहा जाता है. गांधीनगर में पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दीक्षान्त समारोह में मुकेश अंबानी ने कहा- 'अमित भाई, आप सच्चे कर्मयोगी है. आप सही मायने में हमारे देश के लौह पुरुष हैं, आपके जैसे लीडर को पाकर गुजरात और अब भारत धन्य है.'
मुकेश अंबानी के बाद अजय देवगन ने खरीदी ये सबसे महंगी कार, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
जिस वक्त मुकेश अंबानी ने अमित शाह की तारीफ की, उस वक्त वो वहीं मौजूद थे. उन्होंने कहा कि भारत अब सुरक्षित हाथों में है. मुकेश अंबानी ने कहा- 'कभी अपनी महत्वाकांक्षाओं को कम न करें. बड़े सपने देखने से न रोकें. उम्मीद करें कि कल का भारत आपकी महत्वाकांक्षाओं और सपनों को पूरा करने के लिए पर्याप्त अवसर पैदा करेगा.'
रिलायंस अगले 18 माह के भीतर ऋण मुक्त कंपनी होगी : मुकेश अंबानी
अमित शाह गांधीनगर से सांसद है. उन्होंने अपने भाषण में कहा- 'भारत की वृहद आर्थिक बुनियाद काफी मजबूत है और हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ रही है. जब नरेंद्र मोदी सरकार ने मई, 2014 में पहला कार्यकाल संभाला था उस समय अर्थव्यवस्था की स्थिति काफी खराब थी. पिछले पांच साल के दौरान चीजें काफी सुधरी हैं.'
उन्होंने कहा, '2019 में आज मैं यह कह सकता हूं कि हमारी वृहद आर्थिक बुनियाद काफी मजबूत है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि आर्थिक दृष्टि से भारत को दुनिया का तीसरा सबसे आधुनिक राष्ट्र बनाया जाएगा और हम इसके लिए सूक्ष्म योजना के साथ आगे बढ़ रहे हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं