विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2019

VIDEO: न्यूजीलैंड में टीम इंडिया भले सीरीज हार गई, लेकिन धोनी ने रखा तिरंगे का मान, जीता सबका दिल

न्यूजीलैंड (New Zealand) की जमीन पर टी-20 सीरीज जीतने का भारत का सपना 2-1 की हार के साथ टूट गया, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने ऐसा काम किया, जिससे उन्होंने सबका दिल जीत लिया.

VIDEO: न्यूजीलैंड में टीम इंडिया भले सीरीज हार गई, लेकिन धोनी ने रखा तिरंगे का मान, जीता सबका दिल
महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी टी-20 मैच में सबका दिल जीत लिया.
नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड (New Zealand) की जमीन पर टी-20 सीरीज जीतने का भारत का सपना 2-1 की हार के साथ टूट गया, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने ऐसा काम किया, जिससे उन्होंने सबका दिल जीत लिया. टीम इंडिया ने तीसरा और आखिरी टी-20 मैच 4 रन से गंवा दिया. भारत को 213 रनों का लक्ष्य मिला था. जवाब में टीम इंडिया ने 208 रन बनाए. भारतीय प्रशंसक हार से निराश हैं, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बीच जो किया, उससे हार के बीच प्रशसंकों को गर्व करने और मुस्कुराने का मौका दे दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी को शार्प माइंडेड और लीजेंड क्यों कहा जाता है. धोनी ने दिखा दिया कि उनके लिए तिरंगा कितना अनमोल है.

यह भी पढ़ें: MS Dhoni की तरह चौके-छक्के लगाते नजर आया यह बॉलीवुड एक्टर, बार-बार देखा जा रहा है Video

दरअसल, मैच के दौरान उनका एक प्रशंसक सुरक्षा घेरे को तोड़ता हुआ मैदान पर पहुंच गया, जिसके हाथ में भारतीय तिरंगा था जो मैदान को छूने वाला था. लेकिन इस विकेटकीपर ने ऐसा नहीं होने दिया.

 

 

 

 

 

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का यह प्रशंसक उनके पैर को छूने के लिए झुका, लेकिन ऐसा करते हुए उसके हाथ से तिरंगा धरती से छूने वाला था. लेकिन धोनी जिस फुर्ती से स्टपिंग करते हैं, उन्होंने तुरंत ही इसे देखकर ऐसी प्रतिक्रिया की और प्रशंसक के हाथ से तिरंगा पकड़ लिया. यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के दौरान हुई थी. यह धोनी का छोटे प्रारूप में 300वां मैच था, जिसमें 199 आईपीएल मैच शामिल है.

VIDEO: रोमांचक टी20 मुकाबल में भारत की हार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com