धोनी बेटी जीवा के स्कूल फंक्शन में नजर आए. जहां जीवा उनकी गोद में बैठी हुई हैं.
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के विकेटकीपर और पूर्व कप्तान एमएस धोनी फिलहाल रेस्ट पर चल रहे हैं और परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. वो 1 फरवरी को होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया के साथ होंगे. फिलहाल धोनी परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. कुछ दिन पहले धोनी बेटी जीवा के स्कूल फंक्शन में नजर आए. जहां जीवा उनकी गोद में बैठी हुई हैं. बता दें, जीवा का ये पहला स्कूल एन्युअल फंक्शन था. पहली बार धोनी बेटी के स्कूल में पहुंचे थे. एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जहां बाकी बच्चों के माता-पिता उनके पास खड़े हैं.
रनवे से उतरकर समुद्र के पास गिरा 162 यात्रियों से भरा प्लेन, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर जीवा के पहले एन्युअल फंक्शन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जहां जीवा डांस करती नजर आ रही हैं और काफी क्यूट लग रही हैं. जीवा ने पिंक ड्रेस पहनी थी और सिर पर प्रिंसिस का क्राउन पहना था.
इस देश के Rich Kids के आगे फेल हैं अरब के शेख, पालते हैं शेर, सोते हैं नोटों की गड्डियों पर
जीवा तीन साल की है. हालही में क्रिसमस पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो क्रिसमस की बधाई दे रही हैं. साथ में धोनी भी बैठे हुए थे. धोनी इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलेंगे. जिसमें उनके साथ सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा भी होंगे. उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 2010 और 2011 में चैम्पियन बन चुकी है. उन्होंने अब तक 159 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने शानदार 3561 रन जड़े हैं.
रनवे से उतरकर समुद्र के पास गिरा 162 यात्रियों से भरा प्लेन, वीडियो हुआ वायरल
— Ziva Singh Dhoni (@ZivaSinghDhoni) January 10, 2018
सोशल मीडिया पर जीवा के पहले एन्युअल फंक्शन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जहां जीवा डांस करती नजर आ रही हैं और काफी क्यूट लग रही हैं. जीवा ने पिंक ड्रेस पहनी थी और सिर पर प्रिंसिस का क्राउन पहना था.
इस देश के Rich Kids के आगे फेल हैं अरब के शेख, पालते हैं शेर, सोते हैं नोटों की गड्डियों पर
जीवा तीन साल की है. हालही में क्रिसमस पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो क्रिसमस की बधाई दे रही हैं. साथ में धोनी भी बैठे हुए थे. धोनी इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलेंगे. जिसमें उनके साथ सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा भी होंगे. उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 2010 और 2011 में चैम्पियन बन चुकी है. उन्होंने अब तक 159 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने शानदार 3561 रन जड़े हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं