विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2022

नदी में डूब रहा था हाथी का बच्चा, फिर बड़े हाथी ने किया कुछ ऐसा, बचा ली उसकी जान - देखें Video

एक प्यारा सा वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपका भी दिल खुश हो जाएगा. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक हाथी ने नदी में डूब रहे हाथी के बच्चे की जान बचाई.

नदी में डूब रहा था हाथी का बच्चा, फिर बड़े हाथी ने किया कुछ ऐसा, बचा ली उसकी जान - देखें Video
नदी में डूब रहा था हाथी का बच्चा, फिर बड़े हाथी ने किया कुछ ऐसा

सोशल मीडिया पर हाथियों के मजेदार वीडियो (Elephant video) खूब वायरल होते रहते हैं. कई बार तो हाथी के ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं, जिनसे हमें सीख मिलती है. ऐसा ही एक प्यारा सा वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपका भी दिल खुश हो जाएगा. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक हाथी ने नदी में डूब रहे हाथी के बच्चे (Baby Elephant) की जान बचाई.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथियों का एक झुंड नदी पार करते हुए दिखाई दे रहा है. सभी हाथी लगभग नदी पार कर उसे पहुंच रहे हैं. लेकिन एक हाथी का बच्चा जो कि काफी छोटा है वो नदी नहीं पार कर पा रहा था, जिसकी वजह से वो नदी में डूबने लगा, तभी एक बड़े हाथी की नजर उसपर पड़ी और वो उसे बचाने के लिए उसकी ओर गया फिर हाथी ने किसी तरह बच्चे को नदी के किनारे पर पहुंचाया और उसकी जान बचाई.

देखें Video:

तो देखा आपने कैसे एक मां हाथी भी अपने बच्चे को मुश्किल में नहीं देख सकती. इसीलिए मां का रिश्ता दुनिया में सबसे बड़ा रिश्ता कहा जाता है. वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 31 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

कानून के तहत 12 MLA की सदस्यता रद्द करने की मांग - अरविंद सावंत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: