विज्ञापन

बत्तख अपने बच्चों संग खेल रही थी छुपन-छुपाई, Video ने जीता लोगों का दिल, बोले- वह उन्हें जीना सिखा रही है

मां तो मां होती है, चाहे वो इंसानों की हो या जानवरों की. हर रूप में मां का दिल एक सा ही होता है. वो अपने बच्चों के लिए सब कुछ करती हैं. ऐसा ही इस वीडियो में दिख रहा है. एक बत्तख अपने बच्चों के साथ झील में Hide and Seek (छुपन-छुपाई) खेल रही है.

बत्तख अपने बच्चों संग खेल रही थी छुपन-छुपाई, Video ने जीता लोगों का दिल, बोले- वह उन्हें जीना सिखा रही है
मां बत्तख के पीछे-पीछे भागते रहे नन्हें बच्चे, मां करती रही खेल, देखें वीडियो

बेजुबान जीव-जंतुओं की भी अपनी अलग लाइफ होती है. किसी से कुछ कह नहीं पाते, लेकिन समझ सबकुछ जाते हैं. जंगलों में इनकी अलग दुनिया है, जहां ये सब एक-दूजे की भाषा समझते हैं और साथ में खेलते हैं. अब इस वीडियो को ही देखिए इसमें आपको एक मां और उसके बच्चों के बीच प्यार का वो अनोखा बंधन दिखेगा, जो इंसानों की दुनिया में भी नजर आता है. मां तो मां होती है, चाहे वो इंसानों की हो या जानवरों की. हर रूप में मां का दिल एक सा ही होता है. वो अपने बच्चों के लिए सब कुछ करती हैं. ऐसा ही इस वीडियो में दिख रहा है. एक बत्तख अपने बच्चों के साथ झील में Hide and Seek (छुपन-छुपाई) खेल रही है. इस वीडियो को देखने के बाद आपका दिन बन जाएगा.

हाथी का बच्चा खेलते-खेलते चला गया दूर, परेशान हुई मां तो दौड़ता हुआ आया, किया कुछ ऐसा, लोगों के दिल को छू गया

बत्तख ने बच्चों संग खेला छुपन छुपाई (Mother duck playing hide and seek video)
काई से भरी हुई झील में मां बत्तख अपने सात बच्चों के साथ छुपन-छुपाई खेल रही है. पहले वो झील के अंदर छिप जाती है और फिर दूसरी जगह से निकलती है. बच्चे फिर अपनी मां के पास जाते हैं, तो बत्तख फिर से पानी में छिप कर दूसरी जगह से बाहर निकलती है. इस वीडियो से साबित होता है कि इंसान हो या जीव सबकी लाइफ में यह सब एहसास होता है. फर्क इतना है कि जीव-जंतु बोल नहीं पाते. इस वीडियो को एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है, जहां इसने देखने के बाद लोगों के चेहरे पर तुरंत हंसी खिल रही है. बीती 14 अगस्त को शेयर किए गये इस वीडियो पर 46 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

देखें Video:

लोगों का जीता दिल (mother duck and duckling hide and seek)
मां और बच्चों के इस प्यार भरे वीडियो पर लोग भी खूब प्यार लुटा रहे हैं. इस पर एक ने लिखा है, ओहो, तो छुपन-छुपाई का खेल यहां से शुरू हुआ है'. दूसरा लिखता है, वह अपने बच्चों को सिखा रही है कि अगर वह कहीं चली जाए तो परेशान नहीं होना है'. तीसरा लिखता है, 'ब्यूटीफुल, स्वीट और बहुत प्यारा, मेरा दिल भर गया'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'वो अपने बच्चों को सर्वाइव करना सिखा रही है'. कईयों ने इस वीडियो पर रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं और कईयों ने इस वीडियो को आगे भी फॉरवर्ड किया है.

ये भी पढ़ें: मोर के पीछे चुपचाप टहल रहा था बाघ, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिखा दुर्लभ नज़ारा, वायरल हो रहा Video

क्लास में बच्चों के साथ 'देस रंगीला' पर टीचर ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, जमकर हो रही तारीफ, लोगों ने किया सलाम

पसंद है झालमुड़ी-भेलपुरी, तो देखें मुरमुरे बनने का प्रोसेस, वायरल Video देख कभी नहीं करेंगे खाने की हिम्मत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com