
सोशल मीडिया (Social Media) पर मां-बेटी (Mom-Daughter) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. मां ने बेटी के साथ मजेदार प्रैंक (Prank Video) किया, जिसके बाद बेटी के आंसू निकल गए. मां @prairievillagemom ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो की शुरुआत जोसेफिन और उसकी मां ने कैमरे को देखकर की. मां बेटी की अंगुली खाने का नाटक करती हैं. जैसे ही वो अंगुली को काटने की कोशिश करती है, तभी पीछे से बैकग्राउंड में चबाने की आवाज आती है. बच्ची जैसे ही अपनी अंगुली देखती है तो रोने लगती है. वीडियो शेयर करते हुए मां ने लिखा, 'मेरी बेटी अभी भी गुस्सा है कि मैंने उसकी अंगुली खा ली.'
देखें Video:
इस वीडियो को उन्होंने 13 दिसंबर को शेयर किया था, जिसके अब तक 6 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं. कई लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोगों ने इमोजी शेयर करते हुए, इसे मजेदार बताया.
एक यूजर ने लिखा, 'यह कितनी प्यारी बच्ची है. मां की एक्टिंग के बाद कितनी मासूमियत से रो रही है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत प्यारा वीडियो, मां ने बहुत मजेदार प्रैंक किया.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं