
Mother Son Rain Video: मां का प्यार इस दुनिया की सबसे निस्वार्थ और अनमोल भावना होती है. वह अपने बच्चे के लिए हर दर्द, हर कठिनाई को सहती है, लेकिन बदले में कभी कोई उम्मीद नहीं रखती. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो हर किसी को भावुक कर रहा है और मां के प्रति सम्मान से भर रहा है. इस वायरल हो रहे दिल छू लेने वाले वीडियो को देखकर आपको भी अपने बचपन के दिन याद आ जाएंगे.
नंगे पांव मां ने बेटे को कंधे पर बैठाकर स्कूल छोड़ा (maa beta school video)
यह वीडियो X (पूर्व ट्विटर) पर @REAL___HINDUVT नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, महारानी बनाकर रखना उसे जिसने तुझे सारा उम्र राजा बनाकर पाला है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों यूजर्स ने इस पर इमोशनल कमेंट किए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां बारिश में अपने बच्चे को स्कूल ले जा रही है. बच्चा स्कूल यूनिफॉर्म में है और मां उसे कंधे पर बैठाकर छाता लेकर चल रही है. मां खुद नंगे पांव है, लेकिन उसके चेहरे पर थकान या परेशानी नहीं, बल्कि एक संतुष्ट मुस्कान है. यह मुस्कान इस बात की गवाही देती है कि, वह अपने बच्चे को सुख देने के लिए हर तकलीफ को खुशी से झेलने को तैयार है.
यहां देखें वीडियो
महारानी बनाकर रखना उसे जिसने तुझे सारा उम्र राजा बनाकर पाला है। pic.twitter.com/wzQdvDQaJ9
— सत्य सनातन 'मोदी का परिवार' (@REAL___HINDUVT) July 5, 2025
बारिश में छाता पकड़े इस वीडियो ने दिल पिघला दिए (mom carrying child in rain)
वीडियो में मां का यह रूप देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं. एक यूजर ने लिखा, भगवान हर मां को ऐसा बेटा दे, जो उसके संघर्ष को समझे और सम्मान दे. वहीं दूसरे ने लिखा, यह सिर्फ मां ही कर सकती है, दुनिया में मां के बराबर कोई नहीं. कुछ यूजर्स ने इसे अपने बचपन की याद से जोड़ते हुए लिखा कि, यह वीडियो देखकर उन्हें अपनी मां की तपस्या याद आ गई. हालांकि, यह वीडियो किस जगह का है, इसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन इसकी भावनाएं सार्वभौमिक हैं. यह सिर्फ एक वीडियो नहीं, बल्कि उन अनगिनत माओं की कहानी है जो हर रोज बिना थके अपने बच्चों के लिए दुनिया से लड़ती हैं.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं