विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2022

बाइक चलाते हुए लैपटॉप पर काम कर रहा था शख्स, वायरल हुई तस्वीर, लोग बोले- ये इस ग्रह का नहीं हो सकता

वायरल हो रही तस्वीर में एक शख्स को बाइक पर बैठकर लैपटॉप पर काम करते हुए दिखाया गया है.

बाइक चलाते हुए लैपटॉप पर काम कर रहा था शख्स, वायरल हुई तस्वीर, लोग बोले- ये इस ग्रह का नहीं हो सकता
बाइक चलाते हुए लैपटॉप पर काम कर रहा था शख्स, वायरल हुई तस्वीर

फ्लाईओवर के बीच बाइक पर बैठे एक शख्स की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या खास है. वायरल हो रही तस्वीर में एक शख्स को बाइक पर बैठकर लैपटॉप पर काम करते हुए दिखाया गया है. लिंक्डइन पर हर्षमीत सिंह द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट को लोगों से मजेदार कमेंट्स मिल रहे हैं.

फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, “बेंगलुरु अपने सबसे अच्छे या सबसे बुरे? रात 11 बजे, बेंगलुरु (Bengaluru) - शहर के सबसे बिजी फ्लाईओवर में से एक, और यहाँ एक बाइक सवार है जो अपने लैपटॉप पर काम कर रहा है. अगर आप एक बॉस के रूप में अपने सहयोगियों को उनकी सुरक्षा की कीमत पर टारगेट को पूरा करने के लिए डराने में सक्षम हैं, तो यह आपके लिए फिर से सोचने का समय है. आइए 'IT'S URGENT' और 'DO IT ASAP' वाक्यांशों का अधिक सावधानी से उपयोग करें, खासकर अगर आप सत्ता की स्थिति में हैं. आपको पता नहीं है कि इन शब्दों का आपके जूनियर्स के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है. ”

देखें Photo:

तो, हर्षमीत के अनुसार, शख्स एक टारगेट को पूरा करने के लिए सड़क के बीच में काम कर रहा था. लेकिन लोगों का एक बड़ा वर्ग पूरी तरह से इस विचार के खिलाफ था.

लिंक्डइन पर 40 हजार से ज्यादा लाइक्स के साथ पोस्ट वायरल हो रही है. कई लोगों की राय थी कि वह शख्स शायद कुछ जरूरी काम कर रहा था. कुछ ने यह भी बताया कि यह जगह बेंगलुरु की नहीं थी.

वाराणसी रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी ने महिला को ट्रेन के नीचे आने से बचाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com