
Divorce without alimony story: Reddit पर एक अनोखी और बहस छेड़ने वाली कहानी वायरल हो गई है, जिसमें एक शख्स ने अपने तलाक की पूरी कानूनी लड़ाई खुद लड़ी और आखिर में बिना एक भी पैसा दिए तलाक लिया. सबसे चौंकाने वाली बात? उसने केक काटकर इस जीत का जश्न भी मनाया...वो भी एक खास मैसेज के साथ...Happily Divorced With 0 Alimony Maintenance.

जीरो एलिमनी तलाक (man wins divorce case)
Reddit के 'r/IndiaFlex' फोरम पर शेयर की गई इस कहानी के मुताबिक, उस व्यक्ति पर उसकी पत्नी ने तीन गंभीर केस लगाए थे. 498A (दहेज प्रताड़ना), घरेलू हिंसा और CrPC 125 (भरण-पोषण), लेकिन उसने न वकील रखा, न डर दिखाया. खुद कोर्ट में पेश होकर उसने DV और Maintenance दोनों केस खारिज करवा दिए. पोस्ट में बताया गया कि, शुरू में पत्नी ने 70 लाख रुपये की मांग रखी थी, लेकिन जब समझौते की बात आई तो वो घटते-घटते 30 लाख तक आ गई. इस पर भी उस आदमी ने अपनी शर्तों पर कहा, सिर्फ 1 लाख मिलेगा. आखिरकार, पत्नी ने Mutual Consent Divorce मान लिया, वो भी जीरो एलिमनी पर.

तलाक की लड़ाई (happily divorced 0 alimony cake)
इस जीत के बाद शख्स ने दोस्तों के साथ पार्टी की और Reddit यूजर ने इसे biased system के खिलाफ बड़ी जीत बताया. उन्होंने लिखा कि लोग अब इस व्यक्ति से संपर्क की मांग कर रहे हैं, लेकिन साथ ही सलाह भी दी...किसी मसीहा का इंतजार मत करो. खुद कानून सीखो, NGOs से जुड़ो और सिस्टम को समझो. जहां कुछ Reddit यूजर्स ने इस कहानी को प्रेरणादायक बताया, वहीं कुछ ने एलिमनी न देने को 'गर्व की बात' कहने पर सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा, 'जीरो मेंटेनेंस सेलिब्रेट करना अजीब है.' कई पुरुषों ने अपने झूठे केस और सालों की कोर्ट की लड़ाई की कहानियां भी शेयर कीं, जिससे ये पोस्ट एक सपोर्ट ग्रुप में बदल गई.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं