
कनाडा के टोरंटो में एक सार्वजनिक फव्वारे में कपड़ों धोते हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस क्लिप को भारतीय मूल के नितीश अद्वितीय (@nitishadvitiy) ने फिल्माया और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ऑनलाइन अपलोड होने के बाद से इसे 1 लाख 94 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह शख्स कपड़ों को साबुन और डिटर्जेंट से रगड़ता हुआ दिखाई दे रहा है, और हर कपड़े को फव्वारे के पानी में धो रहा है. उसके बगल में एक कपड़े धोने का बैग भी दिखाई दे रहा है, जिसमें शायद और भी कपड़े धुलने के लिए रखे हुए हैं. अद्विती ने कहा, "देखो, वह अपने सारे कपड़े लेकर आया है. वह उन्हें फव्वारे के पानी में अच्छी तरह धो रहा है," "मैंने कनाडा में ऐसे दृश्य की कभी कल्पना भी नहीं की थी."
Video देखने के लिए यहां Click करें:
वीडियो पर लिखा है, "कनाडा में गरीबी. टोरंटो के बेघर लोग," जो अद्विती के कैप्शन से मिलता-जुलता है: "कनाडा में गरीब लोग अपने कपड़े ऐसे धोते हैं. बाद में उन्होंने अपने वीडियो के अंत में कहा, "टोरंटो में बेघर लोगों की यही हालत है." इस वीडियो पर ऑनलाइन मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूज़र ने कहा, "यह सच है, टोरंटो के शेरबोर्न स्ट्रीट और वैंकूवर के हेस्टिंग्स ज़रूर जाएं." वहीं दूसरे ने कहा, "मैं कनाडा में रहता हूं, यहां बेघर लोग हैं. आपको हर शहर में बेघर लोग दिख जाएंगे." एक यूज़र ने कहा, "भाई, क्या यह कोई विकसित देश है?"
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, कनाडा के ब्रैम्पटन में एक सार्वजनिक झील में साबुन से नहाते लोगों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिससे पर्यावरण संबंधी चिंताओं को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया था.
यह भी पढ़ें: इस टीवी एक्ट्रेस ने बप्पा का बनाया अंडरवाटर थीम वाला पंडाल, देखने वाले हैरान, बोले- OMG बेहद खूबसूरत
महिला ने गाई गुलाम अली की 25 साल पुरानी गजल, सुर सुनते ही बोले लोग- वाह-वाह, देखें Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं