आपने शायद ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो देखे होंगे जिनमें हाथी को इंसानों पर बुरी तरह से हमला करते हुए देखा गया हो. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि कैसे मनुष्यों ने भी कई बार सज्जन जानवरों को हिंसक बनने के लिए उकसाया है.
सोशल मीडिया पर अब एक शख्स का हाथी के आगे खतरनाक तरीके से चलने का वीडियो वायरल हुआ है. आईएफएस अधिकारी साकेत बडोला (IFS officers Saket Badola) और रमेश पांडे (Ramesh Pandey) द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में एक शख्स हाथी के सामने बेफिक्र होकर चलता हुआ नजर आ रहा है. हाथ जोड़कर, शख्स बिना किसी डर के हाथी (elephant) के सामने खड़ा हो जाता है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “ऐसे चिड़चिड़े मूर्खों को सहन करना आसान नहीं है. यही वजह है कि वे सज्जन दिग्गजों के रूप में पूजनीय हैं."
देखें Video:
It was suicidal, even then the gentle giant tolerated the man and let him go.
— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) May 11, 2023
Via: @Saket_Badola pic.twitter.com/27F6QHstkn
ये वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की हजारों प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोग उस शख्स की मूर्खता से बहुत नाराज थे. कई लोगों ने ये भी कहा कि ऐसी हरकत के लिए उस शख्स को कड़ी सजा दी जानी चाहिए.
पैपराजी ने अनुष्का शर्मा को बुलाया सर, विराट कोहली ने दिया ये मजेदार जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं