सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार वीडियोज वायरल होते रहते हैं. जिन्हें देखकर कई बार हम हैरान भी रह जाते हैं. दुनियाभर में बहुत से ऐसे लोग भी हैं, जो सुपरस्टार रजनीकांत के फैन हैं और हमेशा उनके स्टाइल में ही रहना पसंद करते हैं. ऐसे लोग अपना हर काम रजनीकांत स्टाइल (Rajinikanth Style) में ही करना पसंद करते हैं. ऐसे ही एक शख्स का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में शख्स रजनीकांत स्टाइल में गोल्फ (Golf) खेलते हुए नजर आ रहा है.
देखें Video:
Golfing in the @rajinikanth Style... ???????? pic.twitter.com/DssKrkrdzK
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 23, 2021
यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘रजनीकांत स्टाइल में गोल्फिंग.' वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे एक शख्स बिल्कुल रजनीकांत जैसा देखने में लग रहा है. उसकी हेयरस्टाइल, ड्रेस और चश्मा सबकुछ.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे यह शख्स गोल्फ खेलने वाली छड़ी से बॉल को हवा में फेंकता है और फिर छड़ी को कई बार घुमाकर बैठ जाता है. इसका स्टाइल देखकर हर किसी को रजनीकांत की याद आ जाएगी. इस वीडियो को अबतक 26 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘इसकी बॉल तो जरूर मंगल ग्रह पर पहुंच जाएगी.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं