विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2023

शख्स ने ऑर्डर किया था मिल्कशेक, लेकिन घर पहुंचा पेशाब से भरा कप, फिर डिलीवरी बॉय ने किया चैंकाने वाला खुलासा

फॉक्स 59 के अनुसार, यूटा के कालेब वुड्स ने इस हफ्ते की शुरुआत में फूड डिलीवरी ऐप ग्रुबहब से चिक-फिल-ए से फ्राइज़ और मिल्कशेक का ऑर्डर दिया था. लेकिन उन्हें यूरिन की डिलीवरी की गई.

शख्स ने ऑर्डर किया था मिल्कशेक, लेकिन घर पहुंचा पेशाब से भरा कप, फिर डिलीवरी बॉय ने किया चैंकाने वाला खुलासा
मिल्कशेक ऑर्डर करने पर कस्टमर को मिला पेशाब

अमेरिका में एक व्यक्ति उस समय हैरान और निराश हो गया जब उसे ऑर्डर किए गए मिल्कशेक (milkshake) के बदले एक कप पेशाब मिला. फॉक्स 59 के अनुसार, यूटा के कालेब वुड्स ने इस हफ्ते की शुरुआत में फूड डिलीवरी ऐप ग्रुबहब (food delivery app GrubHub) से चिक-फिल-ए से फ्राइज़ और मिल्कशेक का ऑर्डर दिया था. उसने अपने मिल्कशेक का एक घूंट पीने के लिए एक स्ट्रॉ का इस्तेमाल किया और तभी उसे एहसास हुआ कि उसने पेशाब पी लिया है.

कालेब वुड्स ने कहा 'जब मैंने डिलीवरी के बाद अपना खाना खाना शुरू किया, तो मैंने अपने कप में एक स्ट्रॉ डाला और एक घूंट पी लिया. उन्होंने कहा, 'मुझे जल्द ही पता चला कि ग्रुबहब ड्राइवर ने मुझे जो कप दिया था, वह पेशाब का गर्म कप था.' निराश होकर उसने ड्राइवर को वापस अपने घर बुलाया और उससे भिड़ गया. उसने ड्राइवर से 'क्या तुम्हें एहसास है कि यह पेशाब है'.

डिलीवरी बॉय ने दिया पेशाब से भरा कप 

उन्होंने दावा किया कि ड्राइवर ने अपनी गाड़ी में दो स्टायरोफोम कपों को लेकर कंफ्यूज होने की बात स्वीकार की है. ड्राइवर ने उसे आगे बताया कि वह लंबे समय तक काम करता है और बाथरूम के लिए ब्रेक नहीं लेता है, इसलिए वह अपनी कार में डिस्पोजेबल कप से खुद को राहत देता है. घटना के बाद, ग्राहक रिफंड के लिए ग्रुबहब के पास पहुंचा और कंपनी को उससे संपर्क करने में चार दिन लग गए. उन्हें पूरा रिफंड भी नहीं मिला.

कंपनी ने फूड की वास्तविक लागत $18 वापस कर दी. उन्होंने डिलीवरी फीस या मेरे तरफ से दी गई टिप वापस नहीं की. बाद में ग्रुबहब ने इस घटना पर एक बयान जारी किया और कहा कि कंपनी ने डिलीवरी वर्कर के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com