चीन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. एक शख्स ने अपनी जान दांव पर लगा दी. बच्चे को बचाने के लिए इलेक्ट्रिक रिक्शे के सामने कूद गया. ये पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ. Pear Video ने ये वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है. ई-रिक्शा आउट-ऑफ कंट्रोल हो गया और फुटपाथ पर चढ़ गया. बच्ची को टक्कर लग गई. दो महिलाएं ई-रिक्शा के पीछे भाग रही थीं. वो बच्ची को जानती थीं. रिक्शा को रोकने के लिए वो भाग रही थीं. वहीं एक शख्स ई-रिक्शा के सामने की तरफ से आ रहा था. जैसे ही उसे हादसे का आभास हुआ तो रिक्शे की तरफ भागा और रिक्शे के सामने कूद गया.
VIDEO: छठी मंजिल से गिर रहा था बच्चा, लोगों ने कुछ तरह बचाई जान
CGTN के मुताबिक, बच्ची को तो कुछ नहीं हुआ. लेकिन शख्स को हाथ में काफी चोटें आई हैं. बच्ची को बचाने के चक्कर में उसके तीन दांत भी टूट गए. उसका इलाज अस्पताल में कराया गया. बच्ची को बचाने वाला शख्स एक शॉपकीपर है जिसका नाम युआन जुहाओ है. चीन के लंकाओ के हेनान में 19 मई को ये हादसा हुआ.
Royal Wedding में दिए गिफ्ट को बेच रहे हैं लोग, लगी 45 लाख रुपये की बोली
देखें वीडियो-
VIDEO: छठी मंजिल से गिर रहा था बच्चा, लोगों ने कुछ तरह बचाई जान
CGTN के मुताबिक, बच्ची को तो कुछ नहीं हुआ. लेकिन शख्स को हाथ में काफी चोटें आई हैं. बच्ची को बचाने के चक्कर में उसके तीन दांत भी टूट गए. उसका इलाज अस्पताल में कराया गया. बच्ची को बचाने वाला शख्स एक शॉपकीपर है जिसका नाम युआन जुहाओ है. चीन के लंकाओ के हेनान में 19 मई को ये हादसा हुआ.
Royal Wedding में दिए गिफ्ट को बेच रहे हैं लोग, लगी 45 लाख रुपये की बोली
देखें वीडियो-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं