विज्ञापन

बच्ची को गोद में बैठकर कार चला रहा था पिता, वायरल Video देख भड़के लोग, बताया- गैर जिम्मेदाराना हरकत

वीडियो ने चिंता पैदा कर दी है, कई यूजर्स ने उस शख्स की "गैर-जिम्मेदाराना" हरकत के लिए आलोचना की है.

बच्ची को गोद में बैठकर कार चला रहा था पिता, वायरल Video देख भड़के लोग, बताया- गैर जिम्मेदाराना हरकत
बच्ची को गोद में बैठकर कार चला रहा था पिता, वायरल Video देख भड़के लोग

बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें सुरक्षित रखना माता-पिता के सबसे मौलिक कर्तव्यों में से एक है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स अपनी छोटी बच्ची को गोद में बैठाकर कार चला रहा था. वीडियो ने चिंता पैदा कर दी है, कई यूजर्स ने उस शख्स की "गैर-जिम्मेदाराना" हरकत के लिए आलोचना की है.क्लिप को एक्स पर आपातकालीन चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ.अश्विन राजनेश द्वारा साझा किया गया था. वीडियो में, छोटी बच्ची गाड़ी चलाते समय अपने पिता की गोद में शांति से सोती हुई दिखाई दे रही है. बाद में वह कार चलाते समय अपने पिता के साथ बात करती और खेलती हुई दिखाई देती है. डॉ.राजनेश ने वीडियो साझा करते हुए अन्य माता-पिता को चेतावनी दी कि दुर्घटना की स्थिति में ऐसा कृत्य बच्चे और उसके पिता दोनों के लिए घातक हो सकता है.

उन्होंने लिखा, ''मुझे यकीन है कि यह पिता अपनी बेटी से बहुत प्यार करता है, और मैं वास्तव में विश्वास करना चाहता हूं कि बच्चों को खतरे में डालने का यह खतरनाक कृत्य उनके बेहतर फैसले की एक अनोखी चूक थी. आशा है कि वह और अन्य माता-पिता संभावित खतरों को महसूस कर सकते हैं, और बेहतर कर सकते हैं.'कई यूजर्स डॉक्टर से सहमत हुए और ऐसे कृत्यों से जुड़े जोखिमों और संभावित खतरों पर प्रकाश डाला.

देखें Video:

एक यूजर ने लिखा,''खराब निर्णय,जोखिम मूल्यांकन और खतरे के बारे में जागरूकता. ऐसा तब होता है जब सड़क सुरक्षा की अज्ञानता और यातायात नियमों को लागू करने की कमी के साथ जुड़ जाती है.''दूसरे ने कमेंट किया,''सड़क पर अन्य ड्राइवरों के प्रति भी गैरजिम्मेदारी, इस कार का चालक लगातार विचलित रहता है और सड़क पर बाकी सभी लोगों के लिए खतरा है.''

एक तीसरे ने कहा, ''जब कार में कोई छोटा बच्चा और शिशु हों तो उन्हें सावधान रहने की जरूरत है. एक गलत निर्णय और गलती पूरी जिंदगी बदल सकती है.'' चौथे ने भी इसी तरह की घटना साझा की और लिखा, ''अचानक ब्रेक से गंभीर नुकसान हो सकता है. एक बार मेरी किशोरावस्था में, मेरे चचेरे भाई का बच्चा आगे की सीट पर मेरी गोद में बैठा था. कार एक बड़े गड्ढे में जा गिरी और मैंने एक जोरदार धमाका सुना, जो मुझे लगा कि कार के निचले हिस्से से आया था. यह मेरी भतीजी के सिर के डैश पर भिड़ने की आवाज थी.''

वीडियो कहां और कब फिल्माया गया इसका जानकारी नहीं मिल सकी है.
 

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com