विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2022

बच्चों के स्कूल बैग टांगकर ले जा रहे शख्स की तस्वीर हुई वायरल, IAS बोला- कुछ कर्ज़ कभी चुकाए नहीं जाते

इस तस्वीर में एक पिता अपने दोनों कंधों पर अपने बच्चों के बैग ले जाता दिख रहा है. यह तस्वीर पुरानी है जो कि फिर से वायरल हो गई है.

बच्चों के स्कूल बैग टांगकर ले जा रहे शख्स की तस्वीर हुई वायरल, IAS बोला- कुछ कर्ज़ कभी चुकाए नहीं जाते
बच्चों के स्कूल बैग टांगकर ले जा रहे शख्स की तस्वीर हुई वायरल

IAS अधिकारी अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) एक उत्साही सोशल मीडिया यूजर हैं और अक्सर ट्विटर पर प्रेरणादायक और विचारोत्तेजक वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करते हैं. उन्होंने गुरुवार को ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसने ऑनलाइन लोगों का ध्यान खींच लिया है. इस तस्वीर में एक पिता अपने दोनों कंधों पर अपने बच्चों के बैग ले जाता दिख रहा है. यह तस्वीर पुरानी है जो कि फिर से वायरल हो गई है.

वायरल हो रही तस्वीर में एक पिता को अपने बच्चों का स्कूल अपने कंधों पर लिए हुए देखा जा सकता है. जबकि आईएएस अधिकारी ने इसे कैप्शन दिया है "कुछ कर्ज कभी नहीं चुकाए जाते". लेकिन लोगों ने इसपर अपने अलक-अलग रिएक्शन दिए हैं. जिससे ये फोटो ऑनलाइन वायरल हो रही है.

जहां बहुत से यूजर्स अधिकारी से सहमत थे, तो वहीं कुछ स्पष्ट रूप से असहमत थे और उन्होंने अपने बच्चों को अपना बोझ खुद नहीं उठाने देने के लिए उस शख्स से संतुष्ट नहीं दिखे. एक यूजर ने लिखा, "इसने मुझे रुला दिया."

दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “ये वही हैं जो नई पीढ़ी के बच्चों और उनके माता-पिता / दादा-दादी के साथ गलत है. अगर आप अपना बैग खुद नहीं उठा सकते, तो आप बाद में जीवन में कुछ भी नहीं उठा पाएंगे."

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, हर मस्जिद में शिवलिंग क्यों देखना?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com