भारत में क्रिकेट को एक धर्म (Cricket is Religion) की तरह देखा जाता है. सचिन को लोग भगवान (Schin Tendulkar) मानते हैं, तो दादा को फायर. वहीं धोनी (MS Dhoni) को पूरा देश क्रिकेट का दिल मानता है. महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्हें पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस पसंद करते हैं. भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी सिर्फ आईपीएल खेल रहे हैं. आईपीएल टीम सीएसके में वो बतौर कप्तान के तौर पर जुड़े हुए थे. मगर, गुरुवार को महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी छोड़ दी. अब सीएसके के नए कप्तान सर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) होंगे. देखा जाए तो क्रिकेट फैंस के लिए ये दिल तोड़ देने वाली ख़बर है. सोशल मीडिया पर लोग अपनी दिल की बात कर रहे हैं. आइए देखते हैं किसने क्या कहा.
चेन्नई टीम ने जानकारी दी
📑 Official Statement 📑#WhistlePodu #Yellove 💛🦁 @msdhoni @imjadeja
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2022
एक बयान में सीएसके ने कहा है, "महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स का नेतृत्व रविंद्र जडेजा को देने का निर्णय लिया है. जडेजा साल 2012 से सीएसके के अभिन्न अंग हैं और टीम का नेतृत्व करने वाले तीसरे खिलाड़ी होंगे. धोनी इस सत्र में और आगे भी सीएसके का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे."
कप्तान बनने के बाद सर जडेजा की स्माइल
📹 First reactions from the Man himself!#ThalaivanIrukindran 🦁💛 @imjadeja pic.twitter.com/OqPVIN3utS
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2022
सुरेश रैना
Absolutely thrilled for my brother. I can't think of anyone better to take over the reins of a franchise we both had grown up in. All the best @imjadeja . It's an exciting phase and I'm sure you will live up to all the expectations and love #yellow #csk #WhistlePodu
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) March 24, 2022
धोनी है हमेशा के लिए
MS Dhoni: Captain, Leader, Legend 🏆#Dhoni pic.twitter.com/oAdnroLbia
— Ram Muthuram Cinemas (@RamCinemas) March 24, 2022
आपके बिना सीएसके की कमी खलेगी
Thank you Captain #Dhoni #CSK is what it is because of your captaincy..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 24, 2022
Captains will come and go.. But, forever for us #CSKians u are the only one! pic.twitter.com/ApMAMcGxaF
ये प्यारा मुस्कान को मिस किया जाएगा
Thank you @msdhoni for all the memories as CSK captain 🥺🥺#MSDhoni #Dhoni pic.twitter.com/CfkibPH38i
— CRICKET VIDEOS 🏏 (@AbdullahNeaz) March 24, 2022
धोनी एक सच्चे लीडर हैं
It's been a pleasure, MS Dhoni (C). 💛💗 pic.twitter.com/lNP2eMHdqf
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 24, 2022
कप्तानी छोड़ सिर्फ खिलाड़ी बन गए माही
MS Dhoni leaving CSK captaincy and continuing as a player: #IPL2022 pic.twitter.com/auPPAtvxM3
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 24, 2022
अब जडेजा चलाएंगे गाड़ी
MS Dhoni takes a back seat🏍️#CSK | @imjadeja | @msdhoni | #IPL2022 pic.twitter.com/PZKTUilJ5D
— CricTracker (@Cricketracker) March 24, 2022
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि धोनी के अलावा सुरेश रैना ने सीएसके की कप्तानी की है. सर रविंद्र जडेजा सीएसके की कप्तानी करने वाले तीसरे खिलाड़ी होंगे. धोनी ने सीएसके के लिए कुल 204 मैचों में कप्तानी की है जिसमें टीम को 121 मैचों में जीत दिलाई है. धोनी की कप्तानी में सीएसके को 82 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी. पिछले सीजन में माही की कप्तानी में फाइनल में सीएसके ने आईपीएल का खिताब जीता था. अब देखना है कि सर रविंद्र जडेजा इस जीत को बरकरार रख पाते हैं या नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं