सोशल मीडिया (Social Media) पर रोज़ कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होता ही रहता है. कुछ वीडियोज़ (Good Videos) इतने अच्छे होते हैं कि हमारा दिल जीत लेते हैं. वहीं कुछ ऐसे वीडियोज़ भी होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम बेहद भावुक हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Social Media Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपका दिल ख़ुश हो जाएगा. ये वीडियो एक छोटे बच्चे का है, जिसे कैंसर होता है. इस बच्चे की उम्र अभी 6 साल (6 Years old) ही हैं. ये बच्चा कैंसर (Cancer) को हराकर स्कूल आता है. इस बच्चे के स्वागत में कई लोग तालियां बजाते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है.
आप भी ये वीडियो देखें
Six year old got welcomed back at his school with a standing ovation after beating leukemia..
— Buitengebieden (@buitengebieden_) September 21, 2021
🎥 FB: meganzippay pic.twitter.com/2MkB5lJpVZ
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक प्यारा बच्चा हंसता हुआ आ रहा है. उसके स्वागत में कई लोग तालियां बजा रहे होते हैं. यह बच्चा कैंसर को हराकर आया है, जिसके स्वागत में लोग खड़े होकर तालियां बजा रहे हैं. सबसे सुखद पल तब होता है, जब एक महिला उस बच्चे को अपनी बांहों में भर लेती है. ये वीडियो बहुत ही भावुक कर देने वाला है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा अपने दोस्तों के साथ मिलकर बहुत ही ख़ुश होता है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को Buitengebieden नाम के हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है- ल्यूकेमिया को मात देने के बाद 6 साल के बच्चे का उसके स्कूल में शानदार तरीके से स्वागत किया गया. इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज़्यादा लोगों ने देखा है. इंटरनेट की दुनिया में इस वीडियो को ख़ूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो पर कई कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूज़र ने कहा है- क्या ख़ूबसूरत वीडियो है, देखने के बांद आंखों से आंसू निकल आए. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ज़िंदगी में पहली बार दिल धकधक हुआ है. खुश रहो बच्चे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं