गज़ल सुनने का शौक हम सभी को होता है, शायद ही कोई ऐसा हो जिसे गज़ल सुनना पसंद नहीं होगा. जगजीत सिंह ऐसे गज़ल गायक थे जिनकी हर एक गज़ल आज भी लोगों के दिल में उतर जाती है. उनकी गज़लों को बार-बार सुनने के बाद भी मन नहीं भरता. सोशल मीडिया पर एक छोटा बच्चा इन दिनों अपनी गज़ल गायकी को लेकर लोगों के बीच छाया हुआ है. इस लड़के की लोकप्रिय ग़ज़ल नियत-ए-शौक की परफॉर्मेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को मंत्रमुग्ध कर दिया है.
निशांत गुप्ता, जो एक प्रतिभाशाली युवा गायक है, अपने पिता द्वारा अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए परफॉर्मेंस में अपनी सुरीली आवाज़ का जादू बिखेरते हैं. इस खास वीडियो में निशांत ने नियत-ए-शौक का इमोशनल वर्जन गाते हुए सिंथेसाइज़र बजाया है.
देखें Video:
निशांत ने अपने पोस्ट के कैप्शन में कहा, “इतनी मिन्नतों के बाद नियत-ए-शौक़. मूल रूप से नूरजहां जी और आशा जी द्वारा गाया गया क्या उत्कृष्ट गीत है. मुझमें ऐसी उत्कृष्ट कृति का प्रयास करने का साहस भी नहीं है, लेकिन इसमें सीखने के लिए बहुत कुछ है, इसलिए मैंने इस ग़ज़ल को गाने की कोशिश की. कृपया मेरी गलतियों के लिए पहले से माफी मांगें.”
पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोगों ने तारीफों की बाढ़ ला दी है. निशांत की आवाज़ ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. लोग वीडियो पर ढेरों तारीफों भरे कमेंट्स कर रहे हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं