विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2023

गले में नींबू , बड़ी आखें, हाथ में पिस्तौल, ये है पुष्पा 2 का नया लुक, यूज़र्स बोले- पूरी दुनिया हिल जाएगी!

तस्वीर को देखने के बाद आप पूरी तरह से समझ गए होंगे कि अल्लू अर्जुन की फिल्म कैसी होने वाली है. इस लुक में अल्लू अर्जुन का किरदार बेहद ही खतरनाक होने वाला है. गले में नींबू, हाथ में पिस्तौल, आखें बड़ी-बड़ी, ऐसा लग रहा है कि दर्शकों को थ्रिलर, संस्पेंस और एक्शन का मजा एक साथ मिलने वाला है.

गले में नींबू , बड़ी आखें, हाथ में पिस्तौल, ये है पुष्पा 2 का नया लुक, यूज़र्स बोले- पूरी दुनिया हिल जाएगी!
अल्लू अर्जुन का ये लुक कैसा लगा?

Allu Arjun New Look in Pushpa2: अल्लू अर्जुन इस समय भारतीय सिनेमा के सबसे सफल एक्टर में से एक हैं. उनकी फिल्म पुष्पा ने तहलका मचा दी थी. इस फिल्म के कारण अल्लू  अर्जुन की फैन फॉलोविंग पूरे देश में बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है. भारत के अलावा विदेशों में भी लोग इनकी एक्टिंग के कायल हैं. ऐसे में एक और धमाका के लिए तैयार हो जाइए. अब पुष्पा 2 रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का लोग बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म से जुड़ा फर्स्ट लुक भी रिलीज किया है. सोशल मीडिया पर लोग कमेंट पर कमेंट कर रहे हैं.

तस्वीर देखें

तस्वीर को देखने के बाद आप पूरी तरह से समझ गए होंगे कि अल्लू अर्जुन की फिल्म कैसी होने वाली है. इस लुक में अल्लू अर्जुन का किरदार बेहद ही खतरनाक होने वाला है. गले में नींबू, हाथ में पिस्तौल, आखें बड़ी-बड़ी, ऐसा लग रहा है कि दर्शकों को थ्रिलर, संस्पेंस और एक्शन का मजा एक साथ मिलने वाला है. इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ आ चुकी है.

अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मस पर इस तस्वीर को शेयर किया है. ट्विटर पर खबर लिखे जाने तक 1 लाख से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं 23 हज़ार से ज़्यादा लोगों के रीट्वीट्स देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रही इस तस्वीर पर बहुत बेहतरीन कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. 

एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- फिल्म सुपरहिट होने वाली है.

एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- पुष्पा का जलवा है

भारतीय सिनेमा को बहुत आगे लेकर जाने वाला है

ये भी देखें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com