अगर आप 80 या 90 के दशक के बच्चे हैं, तो आपने वह जादू देखा होगा जो उदित नारायण (Udit Narayan) ने अपने संगीत के माध्यम से बुना था. देशभक्ति गीतों से लेकर रोमांटिक गानों तक, गायक ने सहजता से सब कुछ गाया और देश को उनकी मधुर आवाज से प्यार हो गया. अब कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू (Minister of Law and Justice Kiren Rijiju) को भी उनके फैंस की लंबी सूची में जोड़ा जा सकता है. सोशल मीडिया पर किरण रिजिजू ने उदित नारायण को ऐसा देस है मेरा गाते हुए एक वीडियो शेयर किया और अब यह वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को किरण रिजिजू ने ट्विटर पर शेयर किया है. 31-सेकंड की क्लिप में उदित नारायण को 2004 की फिल्म वीर ज़ारा से ऐसा देस है मेरा गाते हुए दिखाया गया है. कमरे में मौजूद हर कोई हैरत से उनका गाना सुन रहा था क्योंकि वह इतना मधुर गा रहा था. रिजिजू ने कमेंट में लिखा, "क्या बात है, उदित जी आपने कमाल कर दिया."
किरण रिजिजू ने क्लिप शेयर करते हुए लिखा, "एक पूरी पीढ़ी उनके रोमांटिक मधुर गीतों और अनोखी जादुई आवाज के साथ बड़ी हुई है. उदित नारायण जी ने एक शिष्टाचार मुलाकात की."
देखें Video:
One Whole Generation grew up with his romantically melodious songs & uniquely magical voice.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 11, 2022
Udit Narayan ji made a courtesy call pic.twitter.com/tCMKQXN3oW
यह वीडियो 1 लाख से ज्यादा व्यूज के साथ वायरल हो गया. एक यूजर ने लिखा, "बहुत सुंदर." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "बहुत बढ़िया आवाज."
रिजिजू ने ट्विटर पर उदित नारायण के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. कैप्शन में लिखा, "उदित नारायण जी से मिलकर अच्छा लगा. पापा कहते हैं बड़ा नाम, ऐ मेरे हमसफ़र, कोई मिल गया, पहला नशा, भोली सी सूरत, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, कहो ना प्यार है, मैं निकला गड्डी लेके, दिल ने ये कहा है दिल से जैसे उनके अविस्मरणीय गीतों को नहीं भूल सकता.”
It was nice meeting Udit Narayan Ji. Can't forget his unforgettable songs like; Papa kehte hai bada naam, Ae mere hum safar, Koi mil gaya, Pehla nasha, Bholi si surat, Phir bhi dil hai Hindustani, Kaho na pyaar hai, Mein nikla gadda leke, Dil ne ye kaha hai dil se ..... pic.twitter.com/Xye02Peur4
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 12, 2022
बता दें कि ऐसा देस है मेरा 2004 की फिल्म वीर जारा का एक गाना है और इसे शाहरुख खान और प्रीति जिंटा पर फिल्माया गया है.
महाराष्ट्र : गणेशोत्सव पर लगे सभी प्रतिबंध हटे, बन रहीं 30 फुट से भी बड़ी मूर्तियां
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं