सांप का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ये खौफनाक जीव सबसे मुश्किल स्थानों में फिसलने और खुद को चतुराई से छिपाने में भी काफी सक्षम हैं. इसलिए, उन्हें सबसे मुश्किल जगहों पर देखना बहुत आम बात है. आप अक्सर सोशल मीडिया पर किंग कोबरा (King Cobra) और दूसरे सांपों के वीडियो देखते होंगे जिनमें वो कभी स्कूटी में छिपे बैठे होते हैं तो की घर की छत में छिप जाते हैं. अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें एक किंग कोबरा (King Cobra) कार में छिपा बैठा दिखाया गया है. जब उसे निकालने की कोशिश की गई तो उसने निकालने वाले शख्स पर ही हमला कर दिया.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किंग कोबरा कार के निचले हिस्से में बैठा है. सांप पकड़ने वाला शख्स एक डंडे के सहारे उसे बाहर निकालने की कोशिश करता है. शख्स सांप को धीरे-धीरे बाहर आने के लिए मजबूर करता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये सांप आकार में काफी विशाल है. सांप पकड़ने वाला शख्स पहले तो काफी देर तक किंग कोबरा को काबू में करने की कोशिश करता है, ताकि वो बिना किसी को नुकसान पहुंचाए बैग के अंदर चला जाए. काफी देर मशक्कत करने के बाद आखिराकर किंग कोबरा बैग के अंदर घुस जाता है और फिर आप वीडियो में आगे देखेंगे कि शख्स उसको जंगल में छोड़ने भी जाता है.
देखें Video:
इस वीडियो को यूट्यूब पर @LivingZoology नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो पर अपने रिएक्शन भी देख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- किंग कोबरा को भी केयर और रिस्पेक्ट मिलनी चाहिए और आपको भी सर. दूसरे ने लिखा- शख्स ने कितनी आसानी से और कितने अच्छे से किया किंग कोबरा का रेस्क्यू.
अमरोहा में राम सिंह के पास है 100 साल से भी ज्यादा पुराने रेडियो का कलेक्शन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं