विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2023

VIDEO: अजीब शौक के चलते इंसान बना 'कुत्ता', खर्च कर डाले 12 लाख रुपए

हाल ही में जापान का एक शख्स अपने अजीबोगरीब शौक के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय हुआ है. दरअसल, शख्स लाखों रुपए खर्च कर के 'कुत्ता' बन चुका है, जिसे देखकर असली डॉगी भी धोखा खा रहे हैं.

VIDEO: अजीब शौक के चलते इंसान बना 'कुत्ता', खर्च कर डाले 12 लाख रुपए
लाखों रुपए खर्च करके 'कुत्ता' बने शख्स की तस्वीर.

कहते हैं न शौक बड़ी चीज है. दुनियाभर में ऐसे कई लोग मौजूद हैं, जो अपने शौक पूरे करने के चक्कर में किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही शौक की बानगी देखने को मिल रही है जापान में, जहां एक शख्स ने अपने अजीबोगरीब शौक के चलते 'कुत्ता' बनने का शौक पाल लिया. हैरानी की बात तो यह है कि, जापान के रहने वाले इस शख्स ने अपने इस शौक को पूरा करने के लिए पूरे के पूरे 12 लाख रुपए खर्च कर डाले. अब यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इस जापानी शख्स की खूब चर्चा हो रही है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में डॉगी बने इस शख्स का नाम टाको बताया जा रहा है, जो इन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे लाखों रुपए खर्च कर के पहली बार वॉक पर निकले टाको कैसे नए दोस्त बना रहे हैं. इस बीच टहल रहे अन्य कुत्तों ने भी उस पर हमला बोल दिया, लेकिन उनसे भी वह बाल-बाल बचता दिखा. बताया जा रहा है कि, शख्स का बचपन से ही 'कुत्ता' बनने का सपना था, जो कि अब जाकर साकार हुआ है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, टाको जानवरों की तरह हरकतें करते हुए उनकी तरह लगने की हर संभव कोशिश कर रहा है. हैरानी की बात तो यह है कि, टाको की वॉक देखकर रियल डॉग भी उसकी पहचान से धोखा खा गए. टाको की मानें तो वह नहीं चाहते कि कोई उन्हें जज करे. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो देख चुके कुछ लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
 

ये भी देखें- जब पैपराजी ने रणवीर सिंह से कहा, "आग लगा दिया", तो दीपिका पादुकोण ने दी स्माइल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Man Turns Dog, Bloke Turns Dog, Japanese Man Turns Dog, Taco Dog Man, Dog, Man Who Turns Into Dog, Toco Human Dog, Japanese Man, Dog Transformation, Zeppet Instagram, Zeppet, Collie Dog, YouTube Channel, Human Dog, Unique Identity, Animal, Japanese Man Becomes Dog, Japan Man Look Like Dog, इंसान से बना कुत्ता, कुत्ता, 12 लाख से ज्यादा खर्च करके इंसान से बना कुत्ता, Cute Dog, Dog Adorable Video, Japanese Man Transforms Into Human Dog
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com