
Jaguar Surprise Attack On Crocodile: जंगल की ज़िंदगी हमेशा रोमांच और खतरे से भरी होती है. यहां कभी भी कौन किस पर हावी हो जाए, कहा नहीं जा सकता. इसी को साबित करता है एक वायरल वीडियो, जिसमें पानी के राजा कहे जाने वाले मगरमच्छ पर घात लगाकर हमला कर देता है, जंगल का खतरनाक शिकारी जैगुआर. वीडियो इतना अविश्वसनीय है कि पहली नज़र में यह किसी हॉलीवुड मूवी का सीन लगता है. मगर असल में यह असली जंगल की हकीकत है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
ये भी पढ़ें:- खूंखार जानवर को खाना खिलाना पड़ा भारी, एक झटके में इंसान को निगल जाता मगरमच्छ
मगरमच्छ पर हमला
वीडियो की शुरुआत होती है नदी किनारे बैठे एक मगरमच्छ से. वह आराम से शिकार का इंतजार कर रहा होता है, तभी अचानक पानी से चुपके-चुपके तैरता हुआ एक जैगुआर सामने आता है. कुछ ही सेकंड में यह जैगुआर का सरप्राइज अटैक मगरमच्छ के लिए डरावना सपना साबित हो जाता है.
ये भी पढ़ें:-ट्रक के नीचे बुरी तरह फंसा विशाल मगरमच्छ, झटपटाते हुए झोंक दी पूरी ताकत और फिर...
जैगुआर का जोरदार हमला
महज़ 24 सेकंड के इस वीडियो में दिखता है कि कैसे जैगुआर बिजली की रफ्तार से मगरमच्छ पर कूद पड़ता है. पहले ही वार में जैगुआर हावी हो जाता है. मगरमच्छ अपनी जान बचाने के लिए खुद को पलटने की कोशिश करता है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. जैगुआर ने अपनी जबर्दस्त ताकत और शिकार करने की कला से नदी के इस शिकारी को काबू में कर लिया.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Instagram पर इस वीडियो को @andresclausen ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, "मेरे जीवन का सबसे चौंकाने वाला मोमेंट: फेमस जगुआर ओसाडो ने बड़े मगरमच्छ पर हमला किया और जीत गया." वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, शिकार करने का यह सबसे शानदार तरीका है. दूसरे ने कहा, ये पल जिसने भी कैमरे में कैद किया, वह अवॉर्ड का हकदार है. तीसरे ने लिखा, जैगुआर सच में जंगल का किंग है.
ये भी पढ़ें:-भाई रेस्क्यू किया है या किडनैप? बाइक पर मगरमच्छ का अनोखा रेस्क्यू, देख लोग बोले- ये सिर्फ
क्यों है यह वीडियो इतना खास?
जैगुआर और मगरमच्छ दोनों ही टॉप शिकारी माने जाते हैं. मगरमच्छ को हराना किसी भी जानवर के बस की बात नहीं. ऐसे में जैगुआर का यह शिकार करना जंगल की दुनिया में एक रेयर मोमेंट है. यही वजह है कि यह वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है और ट्रेंडिंग बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं