विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2022

इटली के शख्स ने 1200 से ज्यादा Pepsi Can रखकर बनाया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जो चीज़ों को संजों कर रखते हैं. एक ऐसे ही शख्स इटली के हैं. इन्होंने पेप्सी की केन को संजो के रखा हुआ है. इस कारण इनका नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज़ हो गया है.

इटली के शख्स ने 1200 से ज्यादा Pepsi Can रखकर बनाया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जो चीज़ों को संजों कर रखते हैं. एक ऐसे ही शख्स इटली के हैं. इन्होंने पेप्सी की केन को संजो के रखा हुआ है. इस कारण इनका नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज़ हो गया है. 12,042 पेप्सी केन रख कर इन्होंने एक नया इतिहास रचा है. इतनी केन किसी के पास नहीं है. ऐसे में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इनका नाम दर्ज़ हो गया. इनका नाम Christian Cavaletti ( क्रिश्चन कैवेलेटी) है. ये इटली के रहने वाले हैं. इनकी अनोखी कलेक्शन के कारण लोग इन्हें पहचानने लगे हैं.

ट्वीट देखें

इनकी जानकारी खुद गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज़ है. Christian Cavaletti इटली के मिलान शहर के रहने वाले हैं. इनके पास ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री की डिग्री है. ये एक लोकल टेक्सटाइल कंपनी में काम करते हैं. वर्तमान में इनकी उम्र 54 साल है. 2004 में इन्होंने पहला रिकॉर्ड अपने नाम किया था. तब इनके पास 4,391 केन थी.

Christian Cavaletti का जन्म 1970 में हुआ था. 1 जून 1989 से ये कलेक्शन कर रहे हैं. भविष्य में और भी ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहते हैं. वैसे देखा जाए तो इस तरह का कलेक्शन शायद ही किसी के पास होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: