
इस्राइल के दूतावास ने जारी किया है वीडियो
नई दिल्ली:
इसमें कोई दो राय नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी हिंदी को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. वह जब भी किसी दूसरे देश जाते हैं तो हिंदी में ही भाषण देते हैं. 4 और 6 जुलाई के बीच पीएम मोदी इस्राइल की यात्रा पर रहेंगे. उनकी यात्रा से पहले ही इस्राइल में उनके स्वागत की जोर-शोर से तैयारी हो रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस्राइल के दूतावास की ओर से ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें वहां के नागरिक हिंदी में पीएम मोदी का स्वागत कर रहे हैं. 1 मिनट का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल किया जा रहा है.
नीदरलैंड्स के पीएम ने भी हिंदी में किया था ट्वीट
इससे पहले भी नीदरलैंड्स के पीएम मार्क रूट ने भी पीएम मोदी के स्वागत में हिंदी में ट्वीट किया था. जिसने अच्छी-खासी चर्चा बटोरी थी.
आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब भारत का कोई प्रधानमंत्री इस्राइल की यात्रा पर जा रहा है. पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान हैफा भी जाएंगे जहां पर भारतीय सैनिकों श्रद्धांजलि देंगे. भारतीय सैनिकों ने ब्रिटिश सेना की ओर से लड़ते हुए हैफा को आजाद कराया था. आधुनिक इस्राइल को बनाने में भारतीय सैनिकों का बड़ा योगदान माना जाता है.Watch Israelis welcome @narendramodi to Israel, in #Hindi! #ModiInIsrael #GrowingPartnership pic.twitter.com/bS3J4TvnFP
— Israel in India (@IsraelinIndia) June 28, 2017
नीदरलैंड्स के पीएम ने भी हिंदी में किया था ट्वीट
इससे पहले भी नीदरलैंड्स के पीएम मार्क रूट ने भी पीएम मोदी के स्वागत में हिंदी में ट्वीट किया था. जिसने अच्छी-खासी चर्चा बटोरी थी.
नीदरलैंड्समेंआपकास्वागतहै @narendramodi भारतऔरनेदेरलैंड्सके 70 सालकेद्विपक्षीयरिश्तेकेसाथमैहमारीबैठककेलिएबहुतउत्सुकहूं
— Minister-president (@MinPres) June 27, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं