विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2016

इस तस्वीर में आखिर कौन है मां और कौन बेटी, देखें क्या आप बता पाएंगे?

इस तस्वीर में आखिर कौन है मां और कौन बेटी, देखें क्या आप बता पाएंगे?
नई दिल्ली: इंटरनेट पर साझा एक तस्वीर ने लोगों को चक्कर में डाल रखा है। यह तस्वीर है दो जुड़वां बहनों और उनकी मां की। लेकिन इसमें सवाल यह है कि इन तीनों में मां कौन और बेटी कौन है?

अमेरिकी युवती केलन महोम्स ने हफ्तेभर पहले अपनी मां और जुड़वां बहन के साथ ली गई एक सेल्फी इंटरनेट पर शेयर की। केलन ने तस्वीर के साथ एक कैप्शन जोड़ा, 'मां, जुड़वां और मैं।' समस्या यह है कि तस्वीर में मां और बेटियां एक ही उम्र की नजर आ रही हैं। ऐसे में मां कौन है और बेटियां कौन, यह अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है। इंटरनेट पर कुछ ही देर में यह फोटो वायरल हो गया और हर कोई अपना अंदाजा लगा रहा है।

केलन ने एक क्लू देते हुए विडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह अपनी मां और बहन के साथ दिख रही हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक इस सस्सेंस से पर्दा नहीं हटाया है।
 

ऐसे में आप भी अंदाजा लगाइए और बताइए इस तस्वीर में आखिर मां है कौन?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केलन महोम्स, मां और बेटी, सेल्फी, वायरल फोटो, Kaylan Mahomes, Mom And Twins Selfie, Selfie, Viral Picture
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com