विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2015

जब 5,000 किलो की बस को बालों से खींचकर ले गया राजस्थानी स्टंटमैन, बनाया विश्वरिकॉर्ड

जब 5,000 किलो की बस को बालों से खींचकर ले गया राजस्थानी स्टंटमैन, बनाया विश्वरिकॉर्ड
एक भारतीय स्टंटमैन का नाम अब जल्द ही गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) में दर्ज किया जा सकता है, क्योंकि उसने लगभग पांच टन (4,989 किलोग्राम) की बस को रोलर स्केट्स पहने हुए, अपने लंबे बालों से बंधी रस्सी के जरिये 120 मीटर तक खींचा...

पेशे से स्केटिंग कोच 28-वर्षीय कपिल गहलोत दरअसल एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीन हैं, और अब जोधपुर (राजस्थान) में अपने लंबे बालों से बांधी गई रस्सियों की मदद से इस बड़ी-सी बस को खींचकर वह उम्मीद कर रहे हैं कि 'सबसे भारी वाहन को बालों से खींचने के लिए' उनका नाम गिनेस बुक में दर्ज किया जाएगा...

----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
देखें वीडियो
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----


अजीबोगरीब खेलों में हमेशा दिलचस्पी रखने वाले कपिल गहलोत का कहना है कि वह अपने बालों का खास ख्याल रखते हैं, और लगातार उनकी तेल से मालिश करते हैं, ताकि वे मजबूत रहें, और वह इसी तरह के स्टंट हमेशा करते रह पाएं... कपिल ने कहा, "मुझे बालों को काफी लंबा करना पड़ा... अपने बालों को इस काम को करने लायक मजबूत बनाने में काफी वक्त भी लगा... यह सोच-सोचकर मुझे काफी डर भी लगता था, लेकिन मैं इस डर से लड़ना चाहता था..."

कपिल का यह भी कहना है, "मैं नया रिकॉर्ड बनाकर और किताब में दर्ज होकर हमेशा खुश होता हूं, क्योंकि इसस मेरे लिए यह किताब कभी भी पुरानी नहीं हो पाती... मुझे अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा है, और मैं हमेशा से अजीबोगरीब खेलों में ही रुचि रखता रहा हूं..."
 

देशभर में फैले प्रशंसकों के बीच 'एक्शन हीरो' के रूप में मशहूर हो चुके कपिल गहलोत के कारनामों को देखने के लिए बहुत-से लोग लंबी-लंबी दूरियां तय कर राजस्थान पहुंचते हैं... बस को बालों से खींचने के इस करतब के दौरान अपने दोस्तों के साथ मौजूद रहे 25-वर्षीय अजय भट्ट का कहना है, "मैं यह देखकर हैरान था कि उसके बाल उखड़ नहीं गए... मुझे पहले लग रहा था कि कपिल कामयाब नहीं हो पाएगा, लेकिन जब उसने यह कर दिखाया, तो मैं उसका फैन बन गया... वैसे मुझे अब भी उस पर यकीन नहीं हो पा रहा है, जो मैंने अपनी आंखों से देखा..."

दरअसल, कपिल को उसके दोस्तों ने उस समय चुनौती दी थी, जब उसने 'सबसे ज़्यादा वज़न को बालों से खींचने' का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा था, और उस समय उसने लगभग 1600 पौंड (यानी लगभग 726 किलोग्राम) की कार को अपने बालों से 61 मीटर तक खींचा था...

वैसे, कपिल के नाम इंग्लैंड में सबसे लंबी अवधि तक आउटडोर इनलाइन स्केटिंग हॉकी मैच खेलने तथा 30 घंटे तक लगातार स्पीड स्केटिंग करने के रिकॉर्ड पहले से दर्ज हैं...

अब कपिल गहलोत का इरादा अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का है... उसका कहना है, "मैं हमेशा से अपनी उम्र के बच्चों से काफी आगे रहा हूं... मुझे बाद में एहसास हुआ कि मैं अजीबोगरीब स्टंट करने के लिए पैदा हुआ हूं... यही वह काम है, जिसमें मैं अपनी काबिलियत दिखा सकता हूं... और मुझे उम्मीद है कि गिनेस बुक अब मेरे इस नए रिकॉर्ड को भी मंजूरी देगा, और मेरा नाम किताब में दर्ज किया जाएगा..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कपिल गहलोत, राजस्थानी स्टंटमैन, गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, बालों से बस खींची, विश्वरिकॉर्ड बनाया, Kapil Gehlot, Rajasthan Stuntman, Guinness Book Of World Records, Pulls Bus With Hair, World Record Created
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com