
होली की शायरी (Holi Shayari)
Holi Shayari: पूरे भारत में होली (Holi) धूमधाम से मनाई जा रही है. फोन पर मैसेज (Holi Messages) और स्टेटस (Holi Status) के जरिए होली के बधाई संदेश (Happy Holi) आने लगे हैं. घरों में गुजिया बनाई जा रही हैं और बच्चे पिचकारी में रंग भरे तैयार हैं. लेकिन अभी भी होली (Holi 2019) की असली शुभकामनाएं बाकी हैं, जो सिर्फ आपको यहां दी गई होली की शायरी (Holi Shayari) से ही मिल सकती हैं. जी हां, होली की ये शानदार शायरी (Happy Holi Shayari), इस त्योहार (Holi Festival) को और भी रंगीन बना देंगी. मैसेज और स्टेटस से अलग होली की इन शायरी (Holi Shayari) को आप फोन पर एक-दूसरे को भेज सकते हैं और चाहे तो खुद पढ़कर भी सुना सकते हैं.
यह भी पढ़ें
कपूर खानदान की होली से लेकर शोले के गब्बर की फैमिली तक, इंडियन सिनेमा के दिग्गजों की पांच या दस नहीं 60 अनदेखी तस्वीरें
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है, मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है- इस शायरी में सिमटा है मां के लिए बेपनाह प्यार, मदर्स डे पर पढ़ें 10 चुनिंदा शेर
Mirza Ghalib: महान शायर मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी के बिना जिंदगी अधूरी है, पढ़ें उनके 10 शेर
होली पूजा की आसान विधि, सामग्रियां और शुभ मुहूर्त, जानिए किसे कहते हैं 'होली का डंडा'
होली है दिल संभल के रहना
क्योंकि लोग गालों पे रंग लगाकर
दिल का रंग चुरा लेते हैं...
रंग का खुमार ऐसा बरस रहा है
हर कोई खेलने को होली तरस रहा है...
खिलखिलाती सुबह, ताज़गी से भरा सवेरा है
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है...
मोहब्बत का रंग चढ़ा था इस फरवरी में
लो होली रंग में रंगने फाल्गुन भी आ गया...
20 मार्च को है होलिका दहन, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्व
तेरा रंग तो पहले ही कब का चढ़ चुका इस मन पर
ये होली तो तेरे रूखसार छूने का...
रंग देंगे तुझे, अपनी मोहब्बत के रंग में होली पर
ये जो इश्क का महीना बीत गया तो क्या हुआ...
एक रंग रिश्तों पर ऐसा लगाएं
भीगे हर शब्द, पर अर्थ बहने ना पाए...
रंगों का रंग चढ़ना भी जरूरी है जनाब
बेरंग दुनिया कहां अच्छी लगती है...
आप दोनों हमारे अज़ीज हैं दो खुशियों में रंग भरते हैं
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे ऊपर वाले ये बस ये दुआ करते हैं...
हो इश्क का रंग सफेद पिया
ना छल, ना कपट, ना भेद पिया...
दुआ का रंग नही होता मगर
ये रंग ले आती है...
होली का पाकिस्तान से है गहरा नाता, भगवान नरसिंह के इस पहले मंदिर से जुड़ा है इतिहास