अक्सर जब लोग जंगल सफारी पर जाते हैं, तो वो इसी इंतज़ार में रहते हैं कि कब उन्हें शेर, चीते और हाथी जैसे बड़े और खतरनाक जानवर दिखाई दें. ऐसा ही हुआ कुछ इन लड़कियों के साथ भी, जो जंगल सफारी पर गई तो उन्हें जंगल में एक हाथी दिख गया. हाथी को देखते ही लड़कियां खुश होकर ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगीं. इतने में हाथी (Elephant) को गुस्सा आ गया. आगे जो हुआ वो देख आप भी डर जाएंगे.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि खाली सड़क पर एक हाथी काफी गुस्से में तेज़ दौड़ता हुआ एक गाड़ी की ओर बढ़ रहा है. गाड़ी में कुछ लड़कियां बैठी हैं, जो जंगल सफारी के लिए गई हैं. लड़कियों ने जैसे ही हाथी को देखा वो खुशी के मारे ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगीं और मोबाइल से हाथी का वीडियो बनाने लगीं. बस फिर क्या था, लड़कियों का शोर सुन हाथी भी भड़क गया और गाड़ी की ओर गुस्से में दौड़ने लगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिस रफ्तार से हाथी गाड़ी की ओर दौड़ता हुआ आ रहा है, देखकर साफ पता चल रहा है कि वो काफी गुस्से में हैं. गाड़ी में बैठी लड़कियां डर भी रही हैं और साथ वीडियो भी बना रही हैं. लेकिन जैसे ही गाड़ी की रफ्तार तेज़ होती है, हाथी पीछ ही रुक जाता है और जंगल की ओर जाने लगता है.
देखें Video:
If one is so afraid of seeing an elephant in a safari vehicle, why do they venture into the forest & yell so loudly?
— Susanta Nanda (@susantananda3) May 10, 2023
Behave as humans & be sober & humble in jungle safaris. pic.twitter.com/6EeLROSy94
इस वीडियो आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- आप सफारी वाहन में बैठे हैं, फिर भी हाथी को सामने देख डर रहे हैं तो जंगल में गए ही क्यों हैं ? इतनी जोर से चिल्ला क्यों रहे हैं? जंगल सफारी में इंसानों की तरह शांत और विनम्र व्यवहार करें. इस वीडियो को अबतक 46 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हाथी कह रहा है ये मेरा इलाका है. दूसरे ने लिखा- इन्हें तो बस अटेंशन चाहिए. इस वीडियो के बारे में आपकी क्या राय है? कमेंट में बताएं.
हाथ,पैरों से नाकाम अजमेर की नंदिनी ने मुंह से ब्रश पकड़ कर रंगों की दुनिया में बनाई खास जगह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं