विज्ञापन
This Article is From May 23, 2023

नाव के बगल से निकला एनाकोंडा जैसा विशालकाय सांप, देखकर खड़े हो गए लोगों के रोंगटे, लगेगा हॉलीवुड फिल्म जैसा सीन

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नदी में एक बोट है, जिस पर सवार शख्स वीडियोग्राफी कर रहा है. अचानक नाव के बगल से कुछ निकलता है.

नाव के बगल से निकला एनाकोंडा जैसा विशालकाय सांप, देखकर खड़े हो गए लोगों के रोंगटे, लगेगा हॉलीवुड फिल्म जैसा सीन
नाव के बगल से निकला एनाकोंडा जैसा विशालकाय सांप, देखकर खड़े हो गए लोगों के रोंगटे

इंटरनेट पर एक विशालकाय सांप (Giant snake) का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर काफी सहम से गए हैं और एनाकोंडा जैसे इस सांप को देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 35 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नदी में एक बोट है, जिस पर सवार शख्स वीडियोग्राफी कर रहा है. अचानक नाव के बगल से कुछ निकलता है, जैसे ही शख्स कैमरा घुमाता है, वो देखता है कि एक विशालकाय सांप बोट के बगल से निकल रहा है. सांप इतना भरी भरकम और लंबा है कि कोई भी उसे देखकर सहम जाएगा.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप अपना मुंह पानी से बाहर नहीं निकालता और लहराते हुए नाव के बगल से आगे की ओर निकल जाता है. ट्विटर पर इस वीडियो को @WowTerrifying नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, अच्छी बोट राइड का मज़ा लेते हुए... ज़रा एक मिनट रुकिए... इस वीडियो को अबतक 18 मिलियन बार देखा जा चुका है और 58 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 

देखें Video:

लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसे देखकर तो रोंगटे खड़े हो गए. दूसरे यूजर ने लिखा- अच्छा हुआ कि मैं उस बोट पर नहीं हूं. इस वीडियो के बारे में आपका क्या है? कमेंट करके बताइए
 

जी 20 की बैठक में शामिल होने आए विदेशी मेहमानों ने डल झील में की शिकारे की सैर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: