Secret Santa Viral Gift: दुनियाभर में क्रिसमस का सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. ऑफिस से लेकर स्कूल और कॉलेज से लेकर मॉल तक हर जगह पर लोग क्रिसमस को खास बनाने में जुटे हुए हैं. कई ऐसे ऑफिस हैं, जहां हर साल होने वाले 'सीक्रेट सैंटा' गेम का दौर देखते ही बनता है, जो खुशी को दोगुना बढ़ा देता है. ऐसे में सीक्रेट सैंटा गेम के लिए लोग तरह-तरह के गिफ्ट आइडियाज को सोचकर रखते हैं, जो कि पॉकेट फ्रेंडली होने के साथ-साथ उनके को-वर्कर को बेहद पसंद भी आए. ऐसे ही एक शख्स ने ऐसा गिफ्ट अपने को-वर्कर को दिया है, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
गजब:- डेट पर जाने के लिए कर्मचारियों को स्पेशल छुट्टी दे रही है यह कंपनी, डेटिंग का भी उठाएगी खर्चा
सीक्रेट सैंटा का अनोखा तोहफा (Secret Santa goals)
शख्स ने सीक्रेट सैंटा गेम में अपने साथी को ऐसा अजूबा गिफ्ट दिया है, जिसकी आपने सपने में भी कल्पना नहीं की होगी. यही वजह है कि, सोशल मीडिया पर यह पोस्ट धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की हंसी रोके नहीं रुक रही है. यूं तो सीक्रेट (सैंटा) सांता के तोहफे हमेशा खास होते हैं, लेकिन हरियाणा के एक कर्मचारी ने अपनी अनोखी सोच से इसे और भी यादगार बना दिया. इस बार एक शख्स ने अपने सहकर्मी को तोहफे में दिया दही का एक टब और ये गिफ्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
गजब:- शादी वाले दिन बॉस ने युवती को भेजा ऐसा मैसेज, पढ़ते ही उड़ गया दुल्हन के चेहरे का रंग
यहां देखें पोस्ट
Secret Santa mei kisi ko dahi gift kr diya. Welcome to Haryana 😎😎 pic.twitter.com/YG0cDOtndz
— Amar (@ruag_rama) December 20, 2024
गजब:- 'वज़न घटाओ, नोट कमाओ' कंपनी ने कर्मचारियों को दिया ज़बरदस्त ऑफर, साथ ही 1 करोड़ का बोनस भी
कर्मचारी को ऑफिस में मिला अनोखा गिफ्ट (employee gifts tub of dahi to co-worker)
सीक्रेट (सैंटा) सांता में सही गिफ्ट चुनना आसान नहीं होता. बजट, गिफ्ट पाने वाले की पसंद-नापसंद और अनोखा दिखने की कोशिश अक्सर लोगों को किताबों या मग जैसे सामान्य विकल्पों तक सीमित कर देती है, लेकिन हरियाणा के इस कर्मचारी ने साबित कर दिया कि थोड़ी रचनात्मकता और हास्यभाव किसी भी गिफ्ट को खास बना सकता है. X (पूर्व में ट्विटर) पर अमर नाम के एक यूजर ने अपने हैंडल @ruag_rama पर तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में एक क्रिसमस ट्री के आसपास कई सुंदर तरीके से लपेटे हुए तोहफे नजर आ रहे हैं, लेकिन सबसे अलग दिख रहा था दही का एक टब, जिस पर पीले रंग की पोस्ट-इट नोट लगी थी. नोट पर लिखा था, 'सीक्रेट सांता में किसी को दही गिफ्ट कर दिया. वेलकम टू हरियाणा.'
गजब:- आसमान में दिखे Santa Claus, देखने वालों को नहीं हुआ खुद की ही आंखों पर यकीन
यूजर्स बोले- वेलकम टू हरियाणा (employee gets a tub of dahi in exchange for gift)
दरअसल, शख्स जब सीक्रेट सैंटा बना तो उसने अपने को-वर्कर को दही का एक बड़ा डिब्बा ही दे डाला, जिसे देखकर ऑफिस के कर्मचारी दंग रह गए. तस्वीर में आप देखेंगे कि क्रिसमस ट्री को बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया है. इस पोस्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स को खूब गुदगुदाया. लोग इसे देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पाए और कमेंट सेक्शन में मजेदार प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी. एक यूजर ने लिखा, दही हरियाणा की शान है, ये गिफ्ट तो सोने पे सुहागा है. वहीं, दूसरे ने कहा, सीक्रेट सांता में ऐसा तोहफा सिर्फ हरियाणा में ही संभव है. किसी ने इसे 'प्रैक्टिकल और हटके गिफ्ट' करार दिया. हालांकि, इस गिफ्ट को पाने वाले व्यक्ति की पहचान अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन इतना जरूर है कि यह अनोखा गिफ्ट सभी का दिल जीतने में कामयाब रहा.
Sports Bike पर फर्राटे मारती रीलबाज दुल्हनिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं