विज्ञापन

कीचड़ में मां से लिपट-लिपटकर बच्चों जैसे लोटे हाथी, छत्तीसगढ़ के जंगल से आया दिल लूट लेने वाला Video

Elephants playing in Mud: वायरल हो रहे इस दिल छू लेने वाले वीडियो में जंगल में हाथियों का एक झुंड बच्चों के साथ मॉनसून में कीचड़ का खूब लुत्फ उठाते दिखाई दे रहा है.

कीचड़ में मां से लिपट-लिपटकर बच्चों जैसे लोटे हाथी, छत्तीसगढ़ के जंगल से आया दिल लूट लेने वाला Video
हाथियों ने किया मॉनसून का Welcome, जंगल में कीचड़ में मस्ती का वायरल वीडियो

Elephants With Calves Playing In Mud In Monsoon: मानसून का मौसम न सिर्फ इंसानों को सुकून देता है, बल्कि जानवरों के लिए भी यह समय बेहद खास होता है. हाल ही में छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ़ जंगल से एक ऐसा ही दिल छू लेने वाला नजारा सामने आया है, जिसमें हाथियों का एक झुंड बारिश के बाद बने कीचड़ में मस्ती करता नजर आ रहा है. रायगढ़ वन विभाग के ड्रोन कैमरे में कैद यह खूबसूरत वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

जंगल में हाथियों की कीचड़ वाली मस्ती (Chhattisgarh elephant viral video)

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बड़े-बड़े हाथी अपने छोटे बच्चों के साथ कीचड़ में लोट-पोट होकर खेल रहे हैं. यह दृश्य इतना प्यारा (Elephants enjoying rain) और सजीव है कि देखने वाले खुद को मुस्कुराने से नहीं रोक पा रहे. छोटे हाथी एक-दूसरे पर कीचड़ फेंकते हैं, कभी मस्ती में एक-दूसरे के ऊपर चढ़ जाते हैं, तो कभी बड़े हाथियों से स्नेह पाते हैं. इस नजारे ने इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत लिया है.

हाथियों का नेचुरल स्पा टाइम (Mud bath elephants India)

हाथियों को कीचड़ में लोटना न सिर्फ मजेदार लगता है, बल्कि यह उनके लिए बेहद फायदेमंद भी होता है. यह कीचड़ उनके शरीर को गर्मी से राहत देता है, त्वचा को संक्रमण से बचाता है और कीड़ों से सुरक्षा करता है, इसीलिए मानसून के मौसम में हाथियों को कीचड़ में खेलते देखना एक नेचुरल थेरेपी जैसा लगता है.

Video देखने के लिए यहां क्लिक करें

ड्रोन कैमरे में कैद हुआ दिल छू लेने वाला पल (Dharamjaigarh jungle elephant video)

रायगढ़ वन विभाग ने ड्रोन की मदद से इस खूबसूरत पल को कैमरे में कैद किया. वीडियो में धरमजयगढ़ के घने जंगलों में हाथियों का एक बड़ा परिवार अपनी प्राकृतिक दुनिया में पूरी तरह खोया हुआ दिखाई देता है. यह पल मानव और प्रकृति के बीच एक सुंदर संतुलन की याद दिलाता है.

सोशल मीडिया पर मचा धमाल (Haathi ki masti video)

यह वीडियो @ANI न्यूज एजेंसी ने एक्स (Twitter) पर शेयर किया, जिसे अब तक 98 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स लगातार प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये तो नेचर का मैजिक है. वहीं एक अन्य ने कहा, हमें अपने जंगलों और इन प्यारे जीवों को बचाना चाहिए. यह वीडियो सिर्फ एक पल नहीं, बल्कि प्रकृति की सादगी और जीवों के जीवन का खूबसूरत संदेश है.

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com