हाथी का बच्चा गिर गया पूल में... देखिए, फिर क्या किया माता-पिता ने...

कुछ हाथी एक साथ घूमते-घूमते एक पूल के पास पहुंचे, और पानी पीने की कोशिश में हाथी का बच्चा पूल में गिर गया...

हाथी का बच्चा गिर गया पूल में... देखिए, फिर क्या किया माता-पिता ने...

सियोल ग्रैंड पार्क में सीसीटीवी कैमरे पर रिकॉर्ड हुए इस वीडियो को ऑनलाइन दुनिया में बेहद पसंद किया जा रहा है...

खास बातें

  • यह फेसबुक वीडियो सियोल ग्रैंड पार्क में सीसीटीवी कैमरे पर रिकॉर्ड हुआ
  • पानी पीने की कोशिश में हाथी का बच्चा पूल में गिर गया
  • उसे निकालने के लिए माता-पिता की कोशिश ही इस वीडियो की जान है
नई दिल्ली:

जहां तक ममता से जुड़ी भावना का सवाल है, मां-बाप हमेशा मां-बाप ही होते हैं, भले ही वे इंसान हों या पशु... ठीक ऐसा ही एक नज़ारा दिखाई दिया कोरिया के सियोल ग्रैंड पार्क में शूट किए गए एक शानदार वीडियो में, जो ऑनलाइन दुनिया में बेहद पसंद किया जा रहा है...

इस वीडियो में कुछ हाथी एक साथ घूमते-घूमते एक पूल के पास पहुंचते हैं, और पानी पीने की कोशिश में हाथी का बच्चा पूल में गिर जाता है... बस, इसके बाद उस बच्चे के माता-पिता और झुंड के एक अन्य वयस्क हाथी की प्रतिक्रिया ही इस वीडियो की जान है... सोमवार को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर पोस्ट किए इस वीडियो को 17,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है... इसके अलावा टीवी प्रेज़ेंटर पॉल हॉर्टन द्वारा अपने पेज पर शेयर किए गए इसी वीडियो को 24 घंटे से भी कम समय में 25,000 से ज़्यादा बार देखा गया है...

संभवतः सीसीटीवी कैमरे पर रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में एक हाथी अपने बच्चे के साथ पूल से पानी पीता दिखाई देता है... कुछ ही सेकंड बाद बच्चा हाथी पानी में गिर जाता है, और डूबने से बचने की कोशिश करता नज़र आने लगता है... वयस्क हाथी की हरकतों से साफ महसूस होता है कि वह बच्चे को बचाने की कोई तरकीब तलाश कर रहा है... तब तक पूल के दूसरे छोर पर खड़ा एक और वयस्क हाथी भी दौड़कर उनके पास पहुंच जाता है... और इसके बाद जो कुछ हुआ, उसे सिर्फ शानदार कहा जा सकता है...

दोनों वयस्क हाथी दौड़कर, जी हां, दौड़कर पूल के दूसरे छोर पर पहुंचते हैं, ताकि कम गहराई वाले हिस्से से पानी में उतर सकें... पानी में उतरने के बाद वे दोनों बच्चे के पास पहुंचते हैं, और दोनों ओर से उसे घेरकर कम गहराई वाले हिस्से तक पहुंचाते हैं, जहां से वह उनके साथ ही सुरक्षित पूल से बाहर निकल आता है...

इस पूरी कवायद के दौरान एक अन्य वयस्क हाथी, जो इन तीनों से कुछ दूरी पर है, भी परेशान होकर (और शायद बेबस महसूस करते हुए) तब तक इधर से उधर भागता रहा, जब तक बच्चा और और उसके माता-पिता पानी से सुरक्षित बाहर नहीं निकल आए...
 

 
 

एक फेसबुक यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "उन्होंने बिल्कुल वैसी ही प्रतिक्रिया दी, जैसी कोई भी माता-पिता देते... पीछे नज़र आ रहा हाथी भी बहुत परेशान और उत्तेजित लग रहा था... हाथी बेहद शानदार जीव होते हैं... आशा करता हूं, वह दिन जल्द ही आएगा, जब इनका शिकार किया जाना बंद हो जाएगा..." एक अन्य कमेंट में लिखा गया, "यह आज तक देखी हुई सभी घटनाओं से बेहतर है..."

अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com